News Room Post

हिमाचल की राजधानी शिमला में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.6

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला क्षेत्र में सोमवार तड़के भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। यहां मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। हालांकि, इसमें किसी प्रकार के जानमाल की हानि नहीं हुई है। सुबह 5.18 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.6 पाई गई। इसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर अंदर था।

गौरतलब है कि हिमाचल में लगातार आ रहे भूकंप के झटको से लोगों में दहशत का माहौल है, गुरुवार रात को भी हिमाचल के लाहुल स्पीति में भूकप के झटके महसूस किये गये थे और उसके अगले दिन शुक्रवार सुबह 10 बजकर 46 मिनट पर लाहुल स्पीति में दोबारा भूकंप आया था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.4 मापी गयी थी।

बीते साल 2019 में 20 दिसंबर को शाम 5 बजकर 09 मिनट हिमाचल में भूकंप के झटके लगे। इस दौरान चार दिन में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। 17 दिसंबर को कांगड़ा जिले में भूकंप आया था।

Exit mobile version