News Room Post

Assam: ‘CM को लिखना तक नहीं आता…’, हिमंता ने अपना मजाक उड़ाने वाले को दिया ऐसा जवाब, मुख्यमंत्री के कायल हो गए लोग

नई दिल्ली। अपनी तारीफ का ढोल तो हर कोई पीट सकता है, लेकिन अपनी खामियों को सबके सामने स्वीकार करके उसे दुरूस्त करने का संकल्प लेना बहुत हिम्मत का काम होता है ओर यह काम कर दिखाया है असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने। जी हां.. आपको बता दें कि हिमंत अभी सुर्खियों में हैं। वैसे तो वो हमेशा ही किसी ना किसी मसले को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। बीते दिनों वो शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर चर्चा में आए थे। जब उन्होंने कहा था कि शाहरुख ने उन्हें फोन किया और पठान को लेकर जारी हिंसा पर चिंता व्यक्त की और इसके बाद बाल विवाह पर अंकुश लगाने की दिशा में असम सरकार द्वारा की जा रही कार्रवाई को लेकर भी हिमंत सुर्खियों में आए थे। इस बार भी वो सुर्खियों में हीं हैं, लेकिन वजह खास है। आइए, आगे आपको इस खास वजह के बारे में विस्तार से बताते हैं।

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक यूजर ने सीएम हिमंता बिस्व शर्मा का एक वीडियो जारी किया जिसमें वो एक विजिटर बुक में किसी दूसरी कॉपी में से देखकर कुछ लिखते हुए नजर आ रहे हैं। उनके इस वीडियो को साझा कर रोशन रॉय नाम के यूजर ने मुख्यमंत्री का मजाक उड़ाते हुए कहा कि, ‘प्रस्तुत है असम के मुख्यमंत्री जो बिना कॉपी के आगंतुक पुस्तिका में एक पैराग्राफ भी नहीं लिख सकते हैं’। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ जिस पर लोगों ने अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। लेकिन इस वीडियो को रिट्वीट करते हुए सीएम हिमंता ने जो कुछ भी कहा है, उसके बाद सोशल मीडिया पर लोग उनके कायल हो गए।

जी हां….मुख्यमंत्री हिमंता ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा कर कहा कि, ‘मैं एक असमिया माध्यम के स्कूल में गया और अपने विनम्र तरीके से हिंदी और अंग्रेजी सीखने की पूरी कोशिश कर रहा हूं। मुझे यह स्वीकार करना होगा कि मैं अंग्रेजी और हिंदी अच्छी तरह से नहीं जानता, और मुझे यह स्वीकार करने में कोई हिचकिचाहट नहीं है’। मुख्यमंत्री की ऐसी प्रतिक्रिया के बाद सोशल मीडिया पर लोग उनके कायल हो गए। यूजर्स ने उनकी खूब सराहना की है। आइए, आगे हम आपको कुछ ऐसी ही प्रतिक्रियाएं ही दिखाते हैं।

यहां देखिए प्रतिक्रियाएं

Exit mobile version