News Room Post

SI Manoj Tomar : दिल्ली पुलिस के सस्पेंड एसआई मनोज तोमर के समर्थन में हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन

नई दिल्ली। दिल्ली के इंद्रलोक इलाके में 8 मार्च को सड़क घेर कर नमाज पढ़ रहे लोगों को लात मारने के मामले में सस्पेंड एसआई मनोज तोमर के समर्थन में अब हिंदू संगठन उतर आए हैं। मनोज तोमर पर हुई इस कार्रवाई के खिलाफ सोशल मीडिया से ले कर जमीनी लेवल पर विरोध शुरू हो गया है। इसी क्रम में आज दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर हिंदू संगठनों के तमाम लोगों ने इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया। भीड़ बढ़ती देख पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया।

प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि बीच सड़क पर नमाज पढ़ रहे लोगों को पहले मनोज तोमर ने सलीके से वहां नमाज न पढ़ने के लिए कहा, लेकिन मना करने के बावजूद जब नमाजी नहीं माने तो गुस्से में आकर मनोज ने लात मार दी। मनोज पर की गई कार्रवाई को लोगों ने सरासर गलत बताया। इससे पहले, दिल्ली के एक हिन्दू संगठन ने मनोज तोमर को सस्पेंड करने वाले डीसीपी नार्थ के ऑफिस में शिकायत दर्ज करवा कर उनसे अयोध्या में रामभक्तों पर गोली चलाने वाले पुलिस अधिकारी के खिलाफ भी एक्शन लेने की माँग की है।

गौरतलब है कि 8 मार्च को दिल्ली के इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के पास जुमे की नमाज के वक्त कुछ लोग बीच सड़क पर नमाज पढ़ने लगे। इससे इलाके में ट्रैफिक जाम लगने लगा। इस बीच दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर मनोज तोमर ने पहले तो नमाजियों को वहां से हटने को बोला और नहीं मानने पर उन्हें लात मार दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद लोग भड़क गए। बाद में दिल्ली पुलिस ने एक्शन लेते हुए सब-इंस्पेक्टर मनोज तोमर को सस्पेंड कर दिया।

Exit mobile version