News Room Post

Kunal Kamra: देवी देवताओं का मजाक बनाने वाले कुणाल कामरा के ख़िलाफ़ हिंदू संगठनों ने लिया बड़ा एक्शन

नई दिल्ली। कॉमेडियन कुणाल कामरा के गुरुग्राम के सेक्टर 29 में होने जा रहे शो को निरस्त कर दिया गया है। उन पर आरोप है कि वे कॉमेडी के नाम पर अपने शो में हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाते हैं, जिसके मद्देनजर हिंदू संगठनों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर कुणाल कामरा के प्रस्तावित शो को निरस्त करने की मांग की थी। यही नहीं, हिंदू संगठनों ने अपने ज्ञापन में यहां तक आशंका जताई थी कि अगर कुणाल कामरा के शो को आयोजित किए जाने की इजाजत मिलती है, तो इससे सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ सकता है। लिहाजा, यह उचित रहेगा कि उनके शो को निरस्त कर दिया जाए। लिहाजा इन सभी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने उनके शो को निरस्त करने का फैसला किया है।

बता दें कि हिंदू संगठनों ने अपने ज्ञापन में कॉमेडियन पर हिंदू देवी-देवताओं का मखौल उड़ाने का आरोप लगाया है। हिंदू संगठनों ने कई ऐसे वाकये का जिक्र किया है, जिसमें कॉमेडियन द्वारा हिंदू आस्था का मजाक उड़ाया गया है। जिसे ध्यान में रखते हुए उनके शो को निरस्त किए जाने की मांग की गई है। ध्यान रहे कि इससे पहले भी उन पर हिंदू आस्था का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया जा चुका है। बता दें कि उक्त ज्ञापन में विश्व हिंदू परिषद ने प्रशासन से अनुरोध किया था कि शो को रद्द करने के बाद इसकी जानकारी साझा की जाए।

इस पत्र में विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अजीत सिंह सहित अन्य के हस्ताक्षर बताए जाते हैं। गौरतलब है कि इससे पहले भी कुणाल कामरा कई मौकों पर विवादों में रह चुके हैं। लेकिन, आमतौर पर ये देखा गया है कि जब कभी-भी वे किसी मसले को लेकर चर्चा में आते हैं, तो अपनी तरफ से कोई बयान नहीं जारी करते हैं। अब ऐसी स्थिति में इस पूरे मामले में ये देखना लाजिमी रहेगा कि उनकी तरफ से कोई बयान जारी किया जाता है की नहीं। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा। तब तक के लिए आप देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम

Exit mobile version