News Room Post

UP: अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में बवाल, मुस्लिम छात्रों पर हिंदू छात्र से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगवाने का आरोप

amu 1

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)  का अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh Muslim University) हमेशा ही सुर्खियों में बना रहता है। एक बार फिर से विवाद को एएमयू चर्चा में है। दरअसल अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में मुस्लिम छात्रों ने हिंदू छात्र से पाकिस्तान जिंदाबाद नारे लगावाए है। बताया जा रहा है कि तमंचे के बल पर हिंदू छात्र के हाथों से कलावा पर उतरवाया गया है। इतना ही नहीं विरोध करने पर छात्र को बुरी तरह से पीटा भी गया है। छात्र के सिर पर टांके भी लगाए गए है। बता दें कि विश्वभर में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी प्रसिद्ध है लेकिन इस यूनिवर्सिटी में लगातार एक के बाद एक विवाद होते रहे है और देश विरोधी गतिविधियों को लेकर एक बार फिर से एएमयू विवादों में है।

पीड़ित छात्र का आरोप है कि उसकी बहन को हिजाब पहनाने की भी धमकी दी गई है। बताया जा रहा है कि पीड़ित छात्र का नाम साहिल कुमार हैं। वह एएमयू एमटेक प्रथम वर्ष का स्टूडेंट है। ये मामला 3 अक्टूबर का बताया जा रहा है। हिंदू ने बताया कि रहवर दानिश नाम का एक छात्र है और वो कभी समय से मुझे धमकी दे रहा है कि मेरी बहन को हिजाब पहना दूंगा। सुलेमान हॉल या कैंपस में अगर तुम्हें रहना है तो पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने होंगे। और वो मेरे हाथ से कलावा भी उतारने को कहता था। कुछ दिन पहले ही मेरे साथ रहवर ने तमंचे रे बल पर पिटाई की।

वहीं एएमयू की घटना पर भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने एक न्यूज बात करते हुए कहा कि, इस मामले में जो भी दोषी है उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। ये शैक्षणिक का नहीं बल्कि कानून व्यवस्था से जुड़ा मामला है। मामले की जांच करके प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा।

वहीं इस पूरे मामले पर अलीगढ़ एसपी सीटी कुलदीप गुनावत का कहना है कि इस मामले में 2 तहरीर दी गई है। मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version