News Room Post

Kajal Hindustani : गुजरात में हिंदूवादी नेता काजल हिंदुस्तानी हुई गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला ?

Kajal Hindustani : बीते दिनों एक इंटरव्यू के दौरान काजल ने कहा था कि इन दिनों ऐसा माहौल बन चुका है कि देश के भीतर कोई हिंदू अगर जोर से सांस भी लेता है तो लोगों को हेट स्पीच लगने लगती है। इसी इंटरव्यू के दौरान काजल ने कहा था कि जो लोग ये कहते हैं कि 'लड़कर लिया पाकिस्तान और हंसकर लेंगे हिंदुस्तान' उन्हें शायद इसी बात का ज्यादा बुरा लगता है कि आज अपने ही देश में हिंदू इतना ख़ुशी कैसे रह पा रहा है। उन लगों को हिन्दू काफिर नजर आते हैं। इसके आलावा पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया का जिक्र करते हुए काजल ने कहा था, कि ये लोग भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने का सपना देखते हैं।

नई दिल्ली। गुजरात के गीर सोमनाथ जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हेट स्पीच के मामले में हिंदूवादी नेता काजल हिंदुस्तानी को गिरफ्तार कर लिया है। इसे पहले उनके खिलाफ हेट स्पीच के मामले में एक FIR दर्ज करवाई गई थी। रामनवमी के दिन भड़काऊ बयान देने के मामले में स्थाननीय अदालत ने उनको न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक काजल हिंदुस्तानी को पीएम मोदी भी फॉलो करते हैं। इसलिए काजल की गिरफ्तारी पर सियासत भी होने लगी है।

आपको बता दें बीते दिनों एक इंटरव्यू के दौरान काजल ने कहा था कि इन दिनों ऐसा माहौल बन चुका है कि देश के भीतर कोई हिंदू अगर जोर से सांस भी लेता है तो लोगों को हेट स्पीच लगने लगती है। इसी इंटरव्यू के दौरान काजल ने कहा था कि जो लोग ये कहते हैं कि ‘लड़कर लिया पाकिस्तान और हंसकर लेंगे हिंदुस्तान’ उन्हें शायद इसी बात का ज्यादा बुरा लगता है कि आज अपने ही देश में हिंदू इतना ख़ुशी कैसे रह पा रहा है। उन लगों को हिन्दू काफिर नजर आते हैं। इसके आलावा पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया का जिक्र करते हुए काजल ने कहा था, कि ये लोग भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने का सपना देखते हैं, इनका प्लान था कि जैसे भी हो सके भारत को 2047 से पहले ही इस्लामिक राष्ट्र घोषित कर दिया जाए। लेकिन इन लोगों की मंशा पूरी कभी नहीं होगी।

किस बात पर हुई गिरफ्तारी ?
गौरलतब है कि घोर हिंदुत्ववादी विचारधारा रखने वाली काजल को गिरफ्तार करने की अहम वजह रामनवमी के दिन उनके द्वारा दिया गया एक भाषण है, इस भाषण में ऊना में रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान काजल हिंदुस्तानी सम्मिलित हुई थी। इस कार्यक्रम में कम से कम 30 हजार लोग पहुंचे हुए थे, इस दौरान अपने स्पीच में काजल ने लव जिहाद और लैंड जिहाद जैसे कई मसलों पर भाषण दिया। इसी के बाद से वो हेट स्पीच को लेकर लोगों के बीच चर्चाओं में थी।

Exit mobile version