News Room Post

Mukesh Ambani Antilia case: इस तरह चल रहा था महाराष्ट्र में ट्रांसफर पोस्टिंग का खेल, रश्मि शुक्ला की टॉप सीक्रेट रिपोर्ट लीक

नई दिल्ली। मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक से भरे स्कॉर्पियो कार के मिलने का मामला जैसे ही जांच के लिए NIA के हाथों सौंपा गया। इसके बाद से इस मामले में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। सबसे पहले इस पूरे मामले में मुंबई पुलिस के API सचिन वाजे को NIA ने गिरफ्तार किया इसके बाद धड़ाधड़ कई खुलासे हुए जो चौंकाने वाले थे। इतना सब चल ही रहा था और महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी सरकार अभी परेशानी से उबरने की कोशिश ही कर रही थी। सरकार ने आनन-फानन में मुंबई पुलिस के कई आला अधिकारियों को यहां वहां स्थांतरित कर दिया। इसी दौरान मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह का भी स्थानांतरण होम गार्ड विभाग में कर दिया गया। इसके बाद परमबीर सिंह ने पत्र के माध्यम से इतने सारे खुलासे कर दिए जिसने महाराष्ट्र में शिवसेना नीत महाविकास अघाड़ी सरकार की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।

इस पत्र में परमबीर सिह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखा गृहमंत्री अनिल देशमुख इस सरकार में धन उगाही का काम कर रहे थे। 100 करोड़ रुपए हर महीने के हिसाब से इसका आकलन किया गया था। इसके साथ ही सचिन वाजे को लेकर भी कई सारी बातें इस पत्र में लिखी गई थी। परमबीर ने इसके साथ ही सारे मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया है। वहीं इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की भी मांग की है।

परमबीर सिंह ने अपनी इस याचिका में अपने ही बैच की आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला के उस रिपोर्ट का जिक्र किया है जिसमें दावा किया गया है कि महाराष्ट्र में ट्रांसफर पोस्टिंग का खेल धड़ल्ले से जारी है और इसमें व्याप्त भ्रष्टाचार की शिकायत भी रश्मि शुक्ला ने डीजीपी सुबोध जायसवाल को दी थी और बाद में डीजीपी जायसवाल ने सीएम उद्धव ठाकरे को यही फाइल भेजी थी। लेकिन इसपर अब तक कोई कार्रवाई नहीं कई गई।

परमबीर सिंह ने इस याचिका में साथ ही सीएम को लिखे पत्र में दावा किया है कि तब इस बात को दबाने के लिए अनिल देशमुख के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए रश्मि शुक्ला को ही पद से हटा दिया गया। अभी फिलहाल रश्मि शुक्ला सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) में एडिशनल डायरेक्टर जनरल (एडीजी) के पद पर तैनात हैं। इससे पहले वे डीजी (सिविल डिफेंस) के पद पर अपनी सेवा दे चुकी हैं। स्टेट इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट (एसआईडी) की कमिश्नर रहते हुए उन्होंने अनिल देशमुख को लेकर शिकायत की थी। जिसके बाद उनका तबादला कर दिया गया था।

कमिश्नर इंटेलीजेंस रश्मि शुक्ला की महाराष्ट्र ट्रांसफर पोस्टिंग की टॉप सीक्रेट रिपोर्ट

देवेंद्र फडणवीस ने भी इसी पत्र का जिक्र कर महाराष्ट्र सरकार पर साधा है निशाना

देवेंद्र फडणवीस ने भी इसी पत्र का जिक्र कर महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा है। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य में ट्रांसफर-पोस्टिंग का एक रैकेट चल रहा है। उन्होंने कहा कि मेरे मुख्यमंत्री रहने पर ऐसी खबरें सामने आई थीं और हमारी सरकार ने इसका सख्ती से निपटारा किया था। फडणवीस ने दावा किया कि उनके पास फोन कॉल रिकॉर्डिंग है, जो साफ करता है कि इससे जुड़ी कई जानकारियां मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पास पहले से थीं।

फडणवीस ने कहा कि, “ट्रांसफर का रैकेट कमिश्नर ऑफ इंटेलिजेंस ने पकड़ा, पकड़ने से पहले DG और ACS होम की अनुमति ली और मुख्यमंत्री तक रिपोर्ट पहुंचाई। अब तक रिपोर्ट पर कार्रवाई नहीं की गई। मैंने आज दिल्ली में गृह सचिव से मिलने का समय मांगा है, मैं CBI से जांच कराने की मांग करूंगा।”

Exit mobile version