News Room Post

Holi 2023: देशभर में रंगों के त्योहार होली की धूम, जैसलमेर में BSF के जवानों ने गुलाल उड़ाकर इस तरह मनाया पर्व

Holi 2023: देशभर में मची होली की धूम के बीच राजस्थान के जैसलमेर में बीएसएफ (BSF) के जवानों ने भी होली का लुफ्त उठाया। यहां बीएसएफ के जवान गुलाल उड़ाते हुए नजर आए। चलिए आपको दिखाते हैं राजस्थान और पंजाब से सामने आए होली से जुड़े वीडियोज...

नई दिल्ली। देश भर में आज 8 मार्च को होली का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। हिंदुओं के इस पर्व होली को अन्य धर्मों के लोग भी बड़े ही धूमधाम के साथ मनाते हैं। होली को लेकर लोगों में जोश और उत्साह कई दिनों पहले से ही देखने को मिलने लगता है। सड़कों पर लोग हाथों में रंग लिए दूसरे पर इसे डालते हुए नजर आते हैं। बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी होली के जश्न में डूबे हुए नजर आ रहे हैं। चारों तरफ गाने और रंगों में रंग लोग दिखाई दे रहे हैं। देशभर में मची होली की धूम के बीच राजस्थान के जैसलमेर में बीएसएफ (BSF) के जवानों ने भी होली का लुफ्त उठाया। यहां बीएसएफ के जवान गुलाल उड़ाते हुए नजर आए। चलिए आपको दिखाते हैं राजस्थान और पंजाब से सामने आए होली से जुड़े वीडियोज…

राजस्थान के जैसलमेर से एक शानदार वीडियो सामने आया है जिसमें सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ के जवान एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली के शुभकामनाएं देते हुए नजर आए। वीडियो में आप महिला जवानों को भी देख सकते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है बीएसएफ के जवान होली को लेकर बजाए जा रहे गाने पर झूम रहे हैं। सोशल मीडिया पर इन जवानों का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है…


पंजाब से भी होली को लेकर वीडियो सामने आया है। सामने आया वीडियो अमृतसर का है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ लोग ढोलकी लेकर होलिका के पास बैठे हुए हैं और ठंडाई बना रहे हैं। इस दौरान गाने बजाने का कार्यक्रम भी चल रहा है।

होला मोहल्ला पर स्वर्ण मंदिर में अरदास

पंजाब में होला मोहल्ला के मौके पर अमृतसर के प्रसिद्ध स्वर्ण मंदिर में लोग अरदास भी करते हुए नजर आए हैं। स्वर्ण मंदिर को सिखों का पवित्र धर्म स्थान कहा जाता है। होली के अगले दिन से लगने वाले मेले को होला मोहल्ला के नाम से जाना जाता है। ये सिखों के लिए काफी खास माना जाता है। एक तरह से ये होली पौरुष के प्रतीक प्रतीक के रूप में सिख लोग मनाते हैं।

Exit mobile version