News Room Post

UP Election 2022: अखिलेश के गढ़ में गरजे अमित शाह, जनता को समझाया सपा के ‘JAM’ का मतलब

Amit Shah

नई  दिल्ली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने वाले है। ऐसे में सत्ताधारी भाजपा समेत अन्य दल राज्य में अपनी पार्टी का जीत का परचम लहराने के लिए जनता को लुभाने की कोशिश में लग गए है। इसी क्रम में आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह यूपी के दौरे पर है। पहले गृहमंत्री अमित शाह ने वाराणसी में अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन को संबोधित किया। इसके बाद उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के गढ़ आजमगढ़ में रैली को संबोधित किया। इस दौरान एक तरफ जहां गृहमंत्री अमित शाह ने योगी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। तो वहीं दूसरी अखिलेश यादव समेत सभी विपक्षी पार्टियों पर जमकर बरसे। रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने जनता का JAM का मतलब भी समझाया।

योगी सरकार की प्रशंसा करते हुए अमित शाह ने कहा, ”यूपी को माफिया राज से मुक्ति दिलाने का काम योगी जी की सरकार ने किया है। आजमगढ़ इसका उदाहरण है। कैराना से लोग पलायन कर रहे थे। बेटियों की उच्च शिक्षा नहीं हो पाती है। आज मैं गर्व से कह सकता हूं कि माफिया उत्तर प्रदेश छोड़कर चले गए हैं। अब यहां कानून का राज है।”

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित शाह ने विपक्ष को खूब खरी खोटी भी सुनाई। उन्होंने कहा, ”मोदी जी ने एक JAM लाया है जिससे भ्रष्टाचार विहीन खरीद हो सके। JAM का अर्थ है, J- जन धन बैंक खाते, A- आधार कार्ड और M- हर आदमी को मोबाइल। समाजवादी पार्टी ने भी JAM लाया है और उसका अर्थ है, J – जिन्ना, A- आजम खान और M- मुख्तार है। ये लोग यूपी का भला नहीं कर सकते।”

 

Exit mobile version