News Room Post

छत्तीसगढ़ नक्सली हमले के बाद एक्शन में अमित शाह, असम का चुनावी दौरा छोड़ कर लौट रहे दिल्ली, बुलाई हाई लेवल मीटिंग

Home Minister Amit Shah

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले को देखते हुए असम में अपना चुनावी दौरे के कार्यक्रमों में कटौती कर दिल्ली लौट आए हैं। सूत्रों के मुताबिक बीजापुर नक्सली हमले को लेकर अमित शाह असम से लौटकर दिल्ली में एक बड़ी बैठक करने वाले हैं। माना जा रहा है कि इस बैठक में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लेने की रणनीति तैयार कर सकते है। सूत्रों के हवाले से ये भी खबर सामने आई है कि इस हमले की जांच का जिम्मा NIA को सौंपा जा सकता है। मंगलवार को असम विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण से पहले, अमित शाह को सरभोग, बभनीपुर और जलुकबाड़ी में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करना था, लेकिन लौटने से पहले केवल बारपेटा जिले के सरभोग में ही चुनावी सभा में भाग ले सके।

पूर्वोत्तर क्षेत्र के केंद्रीय विकास मंत्री और असम में चुनावों के लिए भाजपा के सह-प्रभारी, जितेंद्र सिंह ने ट्वीट किया, “सरभोग में गृहमंत्री की रविवार की पहली असम रैली। इससे पहले उन्होंने अपनी यात्रा को छोटा कर दिया है और दो रैलियों में वह भाग नहीं लेंगे। वह छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले के कारण दिल्ली लौट आए हैं। सभास्थल पर समाज के विभिन्न धड़ों से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे।”

इससे पहले छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि, मैं जवानों को श्रद्धांजलि देता हूं और उनके परिवार और देश को विश्वास दिलाता हूं कि जवानों ने देश के लिए अपना जो खून बहाया है वो व्यर्थ नहीं जाएगा। नक्सलियों के खिलाफ मजबूती के सा​थ हमारी लड़ाई चलती रहेगी और हम इसे परिणाम तक ले जाएंगे।

बता दें कि नक्सली हमले में 22 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए हैं, जबकि कई घायल हो गए हैं। करीब 15 नक्सलियों के भी मारे जाने की खबर है।

Exit mobile version