News Room Post

Punjab: केजरीवाल की बढ़ी मुश्किलें! कुमार विश्वास के दावे की होगी जांच, चन्नी की चिट्ठी का गृह मंत्री अमित शाह का जवाब

नई दिल्ली। पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती है। बीते दिनों कवि कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल पर बड़े आरोप लगाए थे। जिसको लेकर केजरीवाल विवादों में फंसते नजर आ रहे है। इतनी ही नहीं कुमार विश्वास के आरोपों पर अब भाजपा, कांग्रेस लगातार हमलावर हो गई है। वहीं अब इस मामले को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। दरअसल कवि कुमार विश्वास द्वारा केजरीवाल पर लगाए गए सनसनीखेज आरोप की अब जांच होगी। शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के पत्र का जवाब दिया है। उन्होंने पंजाब सीएम को आम आदमी पार्टी और प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस के बीच कथित संबंधों की जांच कराने का वादा किया है। जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिन पंजाब के सीएम चन्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह मांग की थी।

गृह मंत्री ने चिट्ठी में लिखा कि, ”आपके पत्र के अनुसार एक राजनैतिक पार्टी का देश विरोधी, अलगाववादी एवं प्रतिबंधित संस्था से संपर्क रखना और चुनाव में सहयोग प्राप्त करना देश की एकता एवं अखण्डता के दृष्टिकोण से अत्यंत गंभीर है। इस प्रकार के तत्वों का एजेंडा देश के दुश्मनों के एजेंडे से अलग नहीं है। यह अत्यंत निंदनीय है कि सत्ता पाने के लिए ऐसे लोग अलगाववादियों से हाथ मिलाने से लेकर पंजाब और देश को तोड़ने की सीमा तक जा सकते हैं।”

उन्होंने आगे लिखा, ”इस विष्य पर मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि देश की एकता एवं अखण्डता से खिलवाड़ करने की इजाजत किसी को नहीं दी जायेगी। भारत सरकार ने इसे अत्यंत गंभीरता से लिया है और मैं स्वयं इस मामले को गहराई से दिखवाऊंगा।”

बता दें कि पंजाब में सभी 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होने है, जबकि 10 मार्च को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

Exit mobile version