News Room Post

अफगानिस्तान में बने हालात पर गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला, अफगान नागरिक अब केवल ई-वीजा पर ही कर सकेंगे भारत की यात्रा

नई दिल्ली। अफगानिस्तान में बिगड़ते हालात को देखकर वहां से लोग पलायन कर रहे हैं। ऐसे में अब केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नया निर्देश जारी किया है। इसके मुताबिक अब अफगान नागरिक अब केवल ई-वीजा (E Visa) पर ही भारत की यात्रा कर सकेंगे। गृह मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि, ‘अफ़ग़ानिस्तान में मौजूदा सुरक्षा स्थिति के कारण सभी अफ़ग़ान नागरिकों को अब से केवल ई-वीज़ा पर भारत की यात्रा करनी चाहिए।’ इस आदेश के जरिए ई-आपातकालीन एक्स-विविध वीजा की शुरुआत करके वीजा प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने की कोशिश की गई है। बता दें कि इस तरह का फैसला सामने आई उन रिपोर्ट को ध्यान में रखते हुए लिया गया है जिनमें कहा गया था कि अफगान नागरिकों के कुछ पासपोर्ट खो गए हैं। ऐसे में भारत में जो अफगान नागरिक नहीं है, उनको पहले से जारी किए गए वीजा, अब तत्काल प्रभाव से अमान्य हो जाते हैं।

अहम बात ये है कि इस तरह का फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद भारत अपने और अन्य नागरिकों को निकालने की कोशिशों में जुटा हुआ है। बता दें कि इससे पहले भारतआने की इच्छा रखने वाले अफगान नागरिकों के लिए भारत सरकार ने 17 अगस्त को घोषणा की थी कि ऐसे लोगों के लिए आपातकालीन ‘ई-वीजा’ जारी किया जाएगा। इसके तहत कहा गया था कि, इस अर्जी के लिए किसी भी धर्म वाले अपील कर सकते हैं। बता दें कि गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा था कि, ‘‘गृह मंत्रालय ने अफगानिस्तान में मौजूदा हालात को देखते हुए वीजा प्रावधानों की समीक्षा की है। भारत में प्रवेश के लिए वीजा अर्जियों पर जल्द फैसला लेने के लिए ‘ई-आपातकालीन और अन्य वीजा’ की नयी श्रेणी बनायी गयी है।’’ जिसके इसका निपटान जल्दी हो सके।

बता दें कि अफगानिस्तान में हालात खराब होने से भारत के मिशनों के बंद होने के बाद से वीजा पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। जिसकी जांच दिल्ली में की जाएगी और उसे 6 महीने के लिए जारी किया जाएगा।

Exit mobile version