News Room Post

Uttar Pradesh: लखनऊ में बाइक सवार युवकों की गुंडागर्दी, बीच सड़क पुलिसकर्मी को पीटा, वायरल हुआ VIDEO

up..

नई दिल्ली। बॉर्डर पर हमारे जवान दुश्मनों से सुरक्षा के लिए डटे हुए हैं ताकि हम देश में खुशी से जीवन जी पाएं। देश के आंतरिक मसलों से निपटने के लिए पुलिस है जो 24 घंटे, हर त्योहार बस हमारी सुरक्षा में लगी रहती है। वैसे तो हमें इसके लिए पुलिस कर्मियों का शुक्रिया अदा करना चाहिए लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इन पुलिसकर्मियों को उनके काम करने पर शाबासी देने की बजाय उनके साथ मार-पीट और गाली गलौच जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं। ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के लखनऊ से सामने आया है। यहां जब एक बाइक पर सवार होकर जा रहे 4 युवकों को पुलिसकर्मी ने रोका तो इससे नाराज युवकों ने पुलिसकर्मी की सड़क पर ही जमकर पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो भी अब तेजी से वायरल हो रहा है।

एक बाइक पर सवार थे 4 लोग

घटना पारा के सरोसा-भरोसा मोड़ की बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि बुधवार रात को एक बाइक पर चार युवक सवार होकर शोर मचाते हुए जा रहे थे। जब पुलिसकर्मी दीवान श्रीकांत जो कि गश्त पर थे उनकी नजर उन युवकों पर पड़ी तो उन्होंने हाथ देकर बाइक को रोकने की कोशिश की। खुद को रोके जाने से ये युवक इस कदर भड़क गए कि पहले तो इनके द्वारा पुलिसकर्मी के साथ अभद्रता की गई बाद में बवाल मारपीट तक जा पहुंचा और इन युवकों ने दीवान श्रीकांत (पुलिसकर्मी) को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। शोर-गुल होने के बाद सड़क की दूसरी तरफ से एक लड़का पिट रहे पुलिसकर्मी को बचाने आता है। युवक के बीच बचाव के बाद मामला शांत हो पाता है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

घटाना का वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है उसमें देखा जा सकता है एक पुलिसकर्मी को तीन युवक बीच सड़क पर पीट रहे हैं। वीडियो में तीनों युवकों ने पुलिसकर्मी को घेरा हुआ है। इन्हीं में शामिल एक युवक को पुलिसकर्मी के मोबाइल को उठाकर ही सड़क पर पटक देता है। वीडियो में सड़क के दूसरी तरफ से आए युवक के बीच बचाव के बाद मामला शांत होता है।

अब इस मामले में पीड़ित पुलिसकर्मी दीवान श्रीकांत ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। दीवान श्रीकांत की शिकायत के आधार पर चारों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस मामले पर उन आरोपियों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Exit mobile version