News Room Post

WB: बंगाल के एगरा में भयावह बम ब्लास्ट, 9 की मौत; कई घायल, NIA जांच की मांग, अमित शाह को लिखा गया लेटर

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के पूर्व मोदिनीपुर के एगरा ब्लॉक स्थित बम बनाने की फैक्ट्री में विनाशकारी विस्फोट हो गया , जिसमें 9 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। वहीं चार की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है, जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। मौके पर पुलिस पहुंची तो उनकी भी रूह कांप गई। जगह-जगह किसी ताश के पत्तों की तरह बिखरे लाशों को देखकर पुलिसकर्मियों का भी दिल दहल गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जहां बम बनाने का काम होता था, वो जगह अब इस धमाके के बाद मानो ओझल हो चुकी है। वो जगह अब मिट्टी में मिल चुका है।

किस वजह से हुआ ये हादसा ?

इसके अलावा इस हादसे के पीछे की वजह क्या थी। आखिर ऐसी क्या चूक हुई थी जिसकी वजह से यह विस्फोट हुआ, इसके बारे में कुछ भी कहने से बचा जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर यह हादसा कैसे हुआ? क्या यह मानवीय चूक की परिणीति थी या इसके पीछे कोई गहरी साजिश थी? यह तो फिलहाल जांच मुकम्मल होने के बाद ही साफ हो पाएगा।

अवैध रूप से बम बनाने का लगा आरोप

इसके अलावा जिस जगह पर यह धमाका हुआ है, वहां अवैध रूप से बम बनाने की बात कही जा रही है यानी की उस जगह पर बम बनाने के लिए सरकार की ओर से कोई मंजूरी नहीं दी गई थी ,जिसे लेकर कई सवाल उठ रहे हैं, लेकिन शासन से लेकर प्रशासन तक कोई भी जवाब देने के लिए राज़ी नहीं है। कहीं इस चुप्पी के पीछे कोई साजिश तो नहीं छुपी है?

सुकांत मजूमदार ने लिखा अमित शाह को पत्र

वहीं, इस पूरे मामले पर दुख व्यक्त करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर एनआईए जांच की मांग की है। मजूमदार ने अपने पत्र में इस दर्दनाक घटना के पीछे कोई गहरी साजिश होने की आशंका जताई है, जिसके आलोक में एनआईए जांच अनिवार्य हो जाती है।

Exit mobile version