News Room Post

8 People Died In Road Accident In Jammu-Kashmir : जम्मू-कश्मीर में भीषण सड़क हादसा, कार के खाई में गिरने से एक ही परिवार के 8 लोगों की मौके पर ही मौत

8 People Died In Road Accident In Jammu-Kashmir : पुलिस के अनुसार ये सभी लोग किश्तवाड़ के रहने वाले थे जो मारवाह की ओर जा रहे थे। मरने वालों में पांच बच्चों, दो महिलाओं और एक पुरुष शामिल हैं। इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में एक सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 5 बच्चे भी शामिल हैं। पुलिस के अनुसार ये सभी लोग किश्तवाड़ के रहने वाले थे जो मारवाह की ओर जा रहे थे। तभी दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में कोकरनाग के डक्सुम इलाके के पास इनकी कार अनियंत्रित होकर फिसलते हुए खाई में जा गिरी। फिलहाल हादसे के सही कारण का पता नहीं चल सका है क्योंकि कार में सवार कोई भी जीवित नहीं बचा है। इस हादसे में कार सवार पांच बच्चों, दो महिलाओं और एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

पुलिस हर एंगल से मामले की तहकीकात कर रही है कि कहीं इस हादसे की वजह कोई साजिश तो नहीं थी। दरअसल जम्मू-कश्मीर में बीते कुछ दिनों में आतंकी घटनाएं बढ़ गई हैं। कुछ समय पूर्व ही आतंकियों ने रियासी जिले में श्रद्धालुओं की एक बस को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। इस आतंकी हमले में कई श्रद्धालुओं की जान चली गई थी और कई अन्य घायल हुए थे। इस हमले के कारण बस खाई में गिर गई थी। बस में सवार जिंदा बचे लोगों ने बताया था कि अगर बस खाई में न गिरती तो आतंकी किसी को भी जिंदा नहीं छोड़ते।

दरअसल खाई में बस के गिरने के बाद आतंकियों ने सोचा कि शायद अब कोई जिंदा नहीं बचा होगा और उन्होंने गोलीबारी रोक दी तथा वहां से चले गए। इस घटना के बाद से सेना के काफिले पर भी आतंकियों द्वारा कई हमले किए जा चुके हैं। इन सब घटनाओं को देखते हुए जम्मू- कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। हाल ही में पीएम मोदी ने भी कश्मीर के हालात पर गृहमंत्री अमित शाह और एनएसए अजीत डोभाल के साथ मीटिंग की है।

Exit mobile version