News Room Post

Accident: छत्तीसगढ़ के बालोद और बिहार के सीतामढ़ी में भीषण सड़क हादसे, 17 लोगों ने गंवाई जान

Accident: बिहार के सीतामढ़ी में घटना बाजपट्टी थाना क्षेत्र के पास हुई। बताया जा रहा है कि ट्रक अनियंत्रित स्पीड में था जो यात्रियों से भरी टेंपू से टकरा गई। मौके पर 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 3 लोगों की मौत इलाज के दौरान हो गई।

accident

नई दिल्ली। गुरुवार की सुबह हादसों की सुबह रही है। देश के अलग-अलग राज्यों से भीषण हादसों की खबर सामने आ रही हैं। बिहार और छत्तीसगढ़ में भयंकर सड़क हादसों से सभी का दिल दहल गया है। बिहार के सीतामढ़ी में अनियंत्रित ट्रक और यात्रियों से भरी टेंपू आपस में टकरा गई। बताया जा रहा है कि हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि छत्तीसगढ़ के बालोद में बोलेरो और ट्रक में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई,जिसमें 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से परिजनों में मातम का माहौल है।

ट्रक ने उड़ाए टेंपो के परखच्चे

बिहार के सीतामढ़ी में घटना बाजपट्टी थाना क्षेत्र के पास हुई। बताया जा रहा है कि ट्रक अनियंत्रित स्पीड में था जो यात्रियों से भरी टेंपू से टकरा गई। मौके पर 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 3 लोगों की मौत इलाज के दौरान हो गई। हादसे में कुल 7 लोगों की मौत हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि टेंपू की परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव का काम शुरू किया। वहीं गुस्साए लोगों ने ट्रक को ही फूंक दिया। फिलहाल पुलिस ट्रक ड्राइवर की तलाश कर रही है।

10 लोगों की मौत

वहीं छत्तीसगढ़ के बालोद में बोलेरो और ट्रक आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिसमें मौके पर ही 10 लोगों की मौत हो गई।  घटना पुरूर से जगदलपुर नेशनल हाईवे 30 की बताई जा रही है। जहां रात के तकरीबन 10 बजे बोलेरो गाड़ी में 11 लोग किसी शादी समारोह में जा रहे थे। 11 लोगों में एक 6 महीने का बच्चा भी शामिल था। इसी बीच धमतरी के तरफ से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने बोलेरो को टक्कर मार दी। मौके पर ही 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 माह का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। बच्चे का इलाज पास के अस्पताल में चल रहा है।

Exit mobile version