News Room Post

Sidhu Moose Wala: सिद्धू मूसेवाला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डरावने खुलासे, 24 गोलियां हुई शरीर के पार, सिर की हड्डी में भी फंसी बुलेट!

Sidhu Moose Wala: मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की रविवार को मनसा जिले में दिन दहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गयी। हत्या से एक दिन पहले पंजाब सरकार ने सिद्धू मूसेवाला की सिक्योरिटी हटाई थी। सिक्योरिटी हटाते ही घात लगाये बैठे दुश्मनों ने मूसेवाला की हत्या को अंजाम दे दिया।

Sidhu Moose Wala

नई दिल्ली। इन दिनों देश में पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला (Singer Sidhu Moose Wala) की हत्या का मामला गर्माया हुआ है। टीवी चैनलों से लेकर अखबारों तक सभी में सिद्धू मूसेवाला से जुड़ी खबरें देखने को मिल रही है। बीते दिन सोमवार रात पांच डॉक्टरों के पैनल ने मूसेवाला के मृत शरीर का पोस्टमार्टम किया। हालांकि अभी तक रिपोर्ट पुलिस को नहीं शेयर की गई है लेकिन सूत्रों की मानें तो सिद्धू मूसेवाला पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गई थी। कहा जा रहा है 24 गोलियां मूसेवाला के शरीर के आर-पार हुई है जबकि एक सिर की हड्डी में ही जा फंसी। हमलावरों की तरफ से तकरीबन 30 राउंड फायर कर मूसेवाला को निशाना बनाया गया था।

मनासा जिला अस्पताल के सूत्रों की मानें तो पोस्टमार्टम के दौरान मूसेवाला के शरीर पर दो दर्जन गोलियों के घाव देखने को मिले हैं। रिपोर्ट की मानें तो गोलियों से छलनी होने के बाद बहे खून की वजह से उनकी मौत हुई है। वहीं, इस गोलीबारी से उनके आंतरिक अंगों में चोटों की भी पुष्टि हुई है। कहा जा रहा है कि पोस्टमार्टम के बाद विसरा के नमूने सुरक्षित रख लिए गए हैं। इन्हें आगे की जांच के लिए भेजा जा रहा है। हालांकि, अस्पताल की तरफ से पोस्टमार्टम के नतीजों को पुलिस के साथ साझा नहीं किया गया है।

आपको बता दें, मूसेवाला की हत्या की जांच के लिए सूबे के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के मौजूदा जज की निगरानी में न्यायिक आयोग के गठन का ऐलान किया है। वहीं, दूसरी ओर राज्य सरकार के पुलिस अधिकारियों का ये भी कहना है कि सभी संदिग्धों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कैसे हुई सिद्धू मूसेवाला की हत्या

मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की रविवार को मनसा जिले में दिन दहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गयी। हत्या से एक दिन पहले पंजाब सरकार ने सिद्धू मूसेवाला की सिक्योरिटी हटाई थी। सिक्योरिटी हटाते ही घात लगाये बैठे दुश्मनों ने मूसेवाला की हत्या को अंजाम दे दिया।

Exit mobile version