नई दिल्ली। पहाड़ी इलाकों में बीते दिनों जो बर्फबारी हुई, उसका असर अब भी मैदानी इलाकों में दिख रहा है। रात और सुबह ठंडी हवा चल रही है। जबकि, दिन में सूरज की रोशनी से गर्मी का अहसास हो रहा है। ऐसे में मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी आ गई है। मौसम विभाग ने बताया है कि अब गर्मी लगातार बढ़ने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार रात और सुबह भले ही ठंडी हवा चले, लेकिन अब दिन का तापमान तमाम इलाकों में 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में राजस्थान, हरियाणा, यूपी और बिहार में तापमान में लगातार बढ़ोतरी होने वाली है।
एक पश्चिमी विक्षोभ आया है। इस वजह से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में हल्की बारिश के आसार हैं। वहीं, यूपी के पूर्वी इलाकों में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में मौसम साफ रहेगा। हालांकि, पटना, आरा और वैशाली समेत कई जिलों में हल्की बारिश से तापमान थोड़ा गिरा है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी है कि झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र के विदर्भ और मध्यप्रदेश में कुछ जगह हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। इन इलाकों में बिजली भी गिरने की संभावना है। जबकि, तेज हवा भी यहां चल सकती है। इन इलाकों के अलावा गंगा तटीय पश्चिम बंगाल के इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश और ओले गिरने से ठंड का असर देखने को मिल सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, नगालैंड, मणिपुर और त्रिपुरा में 22 मार्च तक बारिश हो सकती है। तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों के अलावा केरल में छिटपुट बारिश होने के आसार हैं। वहीं, तमिलनाडु और पुदुचेरी में उमस का सामना लोगों को करना होगा। दक्षिण भारत में पिछले काफी दिन से तापमान भी लगातार बढ़ रहा है। इन इलाकों में पारा और ऊपर जाने के आसार हैं।