News Room Post

Gujarat Elections 2022: 2017 से 2022 तक कितनी बदल गई है गुजरात की राजनीति, ये फैक्टर बिगाड़ सकते हैं विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का गणित

Gujarat Elections 2022: हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकोर और जिग्नेश मेवाणी यह तीनों युवा गुजरात की राजनीति का बड़ा नाम हैं। 2017 के चुनाव में कांग्रेस को इन तीनों का सहयोग प्राप्त हुआ था मगर आज 5 साल के बाद यह तिकड़ी बिखर गई है।

अहमदाबाद। आज गुजरात में विधानसभा चुनाव 2022 की दूसरे चरण के मतदान हो रहे हैं। यह गुजरात चुनाव का आखिरी चरण है और इसमें 14 जिलों की 93 सीटों के लिए वोटिंग की जा रही है। जबकि, पहले चरण के मतदान 1 दिसंबर को हुए थे, जिसमें राज्य के 19 जिलों की 89 सीटें शामिल थीं। वहीं गुजरात के चुनावी नतीजे हिमाचल प्रदेश के साथ में 8 दिसंबर को सामने आएंगे। इस बीच हर किसी के मन में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि आखिर किस पार्टी के सिर पर गुजरात का ताज सजेगा और कौन मुख्यमंत्री के रूप में गुजरात की कुर्सी पर बैठेगा।

कई आंकड़े सामने आ रहे हैं जो बताते हैं इस बार कौनसा दल बहुमत के करीब है और कौन पीछे। यह प्रदेश की जनता के साथ-साथ देश के लोग भी जानने के उत्सुक हैं। लेकिन, 2017 के विधानसभा चुनाव से इस बार के चुनाव तक बहुत कुछ बदल चुका है। 2017 के चुनाव में कांग्रेस ने 1985 के बाद से सबसे बेहतर प्रदर्शन करते हुए 182 में से 77 सीटें जीतने में कामयाब रही थी, वहीं कांग्रेस की दो दर्जन सीटों पर हार का अंतर दो हजार वोटों से कम रहा था।

2017 गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने दिखाई थी की ताकत

गुजरात में 1995 के विधानसभा चुनाव के बाद 2017 में पहली बार ऐसा हुआ था जब भाजपा को कई सीटों से हाथ धोना पड़ा था। 1995 के बाद से बीजेपी की सबसे कम 99 सीटें आई थीं। बीजेपी की कम सीटें आने के पीछे गुजरात की तिकड़ी कही जाने वाले (हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकोर और जिग्नेश मेवाणी) नेता कांग्रेस के समर्थन में थे। जहां हार्दिक पटेल राज्यव्यापी पाटीदार आंदोलन की अगुवाई कर रहे थे, जिससे कांग्रेस के पक्ष में माहौल बना. दूसरी तरफ अल्पेश ठाकोर ओबीसी जातियों का नेतृत्व कर रहे थे, वहीं जिग्नेश मेवाणी दलित वोटरों को एकजुट करने में कामयाब रहे थे. इन तीनों युवा नेताओं के समर्थन से कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने में सहायता प्राप्त हुई था।

हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकोर की फाइल फोटो

2022 के चुनाव के दौरान हुए ये बदलाव

हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकोर और जिग्नेश मेवाणी यह तीनों युवा गुजरात की राजनीति का बड़ा नाम हैं। 2017 के चुनाव में कांग्रेस को इन तीनों का सहयोग प्राप्त हुआ था मगर आज 5 साल के बाद यह तिकड़ी बिखर गई है। हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकोर बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें से सिर्फ जिग्नेश मेवाणी कांग्रेस के साथ हैं और वह पार्टी के टिकट पर वडगाम से उम्मीदवार हैं। इसके अलावा 2022 के चुनाव में जो सबसे बड़ा बदलाव हुआ है। वो यह है कि दिल्ली और पंजाब में सरकार बनाने के बाद आम आदमी पार्टी की गुजरात चुनाव में एंट्री हो गई है। आम आदमी पार्टी मजबूती से गुजरात चुनाव लड़ रही है ऐसे में यहां मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। तो यह है 2017 से 2022 के बीच का इतिहास जिसमें गुजरात की राजनीति में बड़े बदलाव देखे गए हैं। देखना होगा इस बार किसके सिर पर गुजरात का ताज सजता है।

Exit mobile version