News Room Post

Howrah-Mumbai Mail Derailed: झारखंड में हावड़ा-मुंबई मेल के 18 कोच पटरी से उतरे, हादसे में 2 यात्रियों की मौत की खबर

Howrah-Mumbai Mail Derailed: देश में पिछले करीब 1 साल से कई ट्रेन हादसे हो चुके हैं। बीते दिनों भी एक ट्रेन हादसा हुआ था। जिसमें कुछ यात्रियों की जान गई थी। पिछले साल ओडिशा में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ था। जिसमें दर्जनों यात्रियों ने जान गंवाई थी। यात्री ट्रेनों के अलावा मालगाड़ियों के भी पटरी से उतरने की लगातार घटनाएं हो रही हैं।

रांची। रेल हादसों पर रोक नहीं लग पा रही है। एक और ट्रेन हादसे का शिकार बनी है। झारखंड के चक्रधरपुर में मंगलवार की सुबह 12810 हावड़ा-मुंबई मेल के 18 कोच पटरी से उतर गए। ट्रेन के कोच पटरी से उतरने की घटना राजखरसावां पश्चिम और बाराबांस स्टेशनों के बीच हुआ। बताया जा रहा है कि बेपटरी होने के बाद ट्रेन के कई कोच बगल में खड़ी मालगाड़ी से भी टकराए। हावड़ा-मुंबई मेल के कोच पटरी से उतरने के कारण 2 यात्रियों की मौत की खबर है। जबकि, 30 के करीब लोग घायल हैं। इन सभी का इलाज किया जा रहा है। घटना की जांच रेलवे कराएगा। रेलवे ने हावड़ा-मुंबई मेल के पटरी से उतरने के बाद यात्रियों के परिजनों को जानकारी देने के वास्ते हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। हादसे के बारे में और जानकारी की प्रतीक्षा है।

रेलवे की ओर से हावड़ा में 9433357920 और 03326382217, रांची में 0651-2787115, टाटानगर में 06572290324, चक्रधरपुर में 06587238072, राउरकेला में 06612501072 और 06612500244, मुंबई में 022-22694040, नागपुर में 7757912790, एचडब्ल्यूएच हेल्प डेस्क में 033-26382217 और 9433357920, एसएचएम हेल्प डेस्क में 6295531471 और 7595074427, केजीपी हेल्प डेस्क में 03222-293764, सीएसएमटी हेल्पलाइन ऑटो नंबर 55993 और पीएंडटी में 022-22694040 हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। इन नंबरों पर फोन कर लोग हावड़ा-मुंबई मेल में सफर कर रहे अपने परिजनों की जानकारी ले सकते हैं।

पिछले एक साल में इस तरह के कई ट्रेन हादसे हो चुके हैं। जिनमें तमाम यात्रियों ने जान गंवाई। (फाइल फोटो)

देश में पिछले करीब 1 साल से कई ट्रेन हादसे हो चुके हैं। बीते दिनों भी एक ट्रेन हादसा हुआ था। जिसमें कुछ यात्रियों की जान गई थी। पिछले साल ओडिशा में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ था। जिसमें दर्जनों यात्रियों ने जान गंवाई थी। यात्री ट्रेनों के अलावा मालगाड़ियों के भी पटरी से उतरने की लगातार घटनाएं हो रही हैं। जबकि, कोरोना काल में ट्रेनों की आवाजाही बंद रखी गई थी और उस दौरान रेलवे ने पूरे देश में जहां भी पटरियां खराब थी, उनको बदलने का काम किया था। अब हावड़ा-मुंबई मेल के कोच पटरी से किस वजह से उतरे, इसका पता जांच के बाद ही चल पाएगा।

Exit mobile version