News Room Post

Big News: राहतभरी खबर, पेट्रोल-डीजल की कीमत में भारी कटौती, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बड़ा ऐलान

nirmala sitharaman

नई दिल्ली। विपक्षी दलों की ओर से लगातार पिछले कुछ दिनों बढ़ती महंगाई को लेकर मोदी सरकार को घेरने की कोशिश कर रही थी। इसी बीच केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारम ने राहतभरा ऐलान किया है। वित्त मंत्री ने ट्वीट कर पेट्रोल डीजल की कीमत में कटौती का ऐलान किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, हम पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क ₹ 8 प्रति लीटर और डीजल पर ₹ 6 प्रति लीटर कम कर रहे हैं। इससे पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 7 रुपये प्रति लीटर कम हो जाएगी। इसका सरकार के लिए लगभग ₹ 1 लाख करोड़ / वर्ष का राजस्व निहितार्थ होगा।

ध्यान रहे कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा यह ऐलान ऐसे वक्त में किया गया है कि जब लगातार विपक्षी दलों की तरफ से लगातार केंद्र की मोदी सरकार को महंगाई के मुद्दे पर घेरने की कोशिश की जा रही है। ऐसे में आपको यह कहने में कोई गुरेज नहीं करना चाहिए कि वित्त मंत्री ने उक्त ट्वीट कर सभी विपक्षी दलों को करारा जवाब दे दिया है। वहीं, वित्त मंत्री ने एक साथ ट्वीट कर न महज पेट्रोल-डीजल की कीमत में कटौती का ऐलान किया है, बल्कि कई मसलों का जिक्र किया है। जिसमें एलीपीजी सिलेंडर की कीमत का मसला भी शामिल है। केंद्रीय वित्त मंत्री ने आगामी दिनों में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की संभावना व्यक्त की है।

वहीं, वित्त मंत्री ने अन्य ट्वीट में कहा कि, साथ ही, इस वर्ष, हम प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना के 9 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को ₹ 200 प्रति गैस सिलेंडर (12 सिलेंडर तक) की सब्सिडी देंगे। इससे हमारी माताओं और बहनों को मदद मिलेगी। इससे सालाना लगभग ₹6100 करोड़ का राजस्व प्रभावित होगा। तो इस तरह से आप देख सकते हैं कि आज किस तरह वित्त मंत्री ने महंगाई की मार झेल रहे लोगों को खुशखबरी सुनाई है, वो भी ऐसे वक्त में जब लगातार विपक्षी दल लगातार केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ महंगाई के मुद्दे पर घेरने की कोशिश कर रहे हैं। खैर, अब आपका इस पूरे मसले पर क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा।

Exit mobile version