News Room Post

BJP’s Counterattack on Arvind Kejriwal’s Statement : कल आ रहा हूं बीजेपी मुख्यालय, अरविंद केजरीवाल के इस ऐलान पर वीरेंद्र सचदेवा बोले, नाटक करना बंद करो

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि बीजेपी जेल-जेल खेल रही है। कल दोपहर 12 बजे मैं अपनी पार्टी के दिल्ली के सभी नेताओं के साथ बीजेपी मुख्यालय आ रहा हूं, जिस-जिसको आप जेल में डालना चाहते हैं, जेल में डाल दीजिए। वहीं केजरीवाल के इस ऐलान के बाद बीजेपी ने भी पलटवार किया है। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल पर बरसते हुए कहा, यह नाटक करना बंद करें।

सचदेवा बोले, मैं आपसे बस एक बात पूछ रहा हूं, आपके आवास पर आपकी ही पार्टी की महिला सांसद स्वाति मालीवाल के साथ आपके ही पीए विभव कुमार द्वारा मारपीट और बदसलूकी किए जाने के 6 दिन बाद भी आपने अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी। आप प्रेस कांफ्रेंस करके बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हो लेकिन अपनी बहन स्वाति मालीवाल के बारे में एक शब्द भी नहीं बोल रहे। जिसको कभी आप झांसी की रानी कहते थे, क्रांति की ज्वाला कहते थे, आज उसके लिए एक शब्द बोलते हुए आपको शर्म आ रही है। इधर-उधर की बातें करके लोगों का ध्यान न भटकाएं और हमें बताएं कि स्वाति मालीवाल के साथ हुए दुर्व्यवहार के लिए कौन जिम्मेदार है, आपने इस पर अपनी चुप्पी क्यों नहीं तोड़ी?

केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे सारे नेताओं को एक-एक करके गिरफ्तार किया जा रहा है। पहले सत्येंद्र जैन फिर मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को जेल में डाला गया, उसके बाद मुझे जेल में डाला गया, अब मेरे पीए को गिरफ्तार किया गया है। केजरीवाल ने कहा, आपको लगता है कि हमें जेल में डालकर आम आदमी पार्टी को खत्म कर देंगे लेकिन ऐसे आम आदमी पार्टी खत्म नहीं होने वाली। आम आदमी पार्टी एक विचार है, आप आम आदमी पार्टी के जितने नेताओं को जेल में डालेंगे, देश उससे 100 गुना ज्यादा नेता पैदा करेगा।

Exit mobile version