News Room Post

Dhirendra Krishna Shastri: ‘मन करता है, जय श्री राम का गाना लगाकर ठुमका लगा लिया जाए’, राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर बोले धीरेंद्र शास्त्री

नई दिल्ली। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वेर पंडित धीरेंद्र शास्त्री आए दिन किसी ना किसी मसले को लेकर दिए जाने वाले अपने बयान की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। कभी राम, तो कभी हनुमान, तो कभी मंदिर, तो कभी हिंदू राष्ट्र सरीखे मसलों को लेकर दिए जाने वाले बयान की वजह से धीरेंद्र शास्त्री सुर्खियों में रहते हैं। कई दफ़ा उन्हें अपने बयान की वजह से लोगों के आलोचनाओं का पात्र  बनना पड़ता है, तो कभी उनकी झोली में तारीफों की भी बारिश होती है। वहीं, इस बीच उन्होंने आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रहे राम मंदिर प्रतिष्ठा को लेकर कुछ ऐसा बयान दे दिया है, जिसे लेकर अभी सुर्खियों का बाजार गुलजार हो चुका है। आइए, आगे आपको बताते हैं कि आखिर धीरेंद्र शास्त्री ने क्या कुछ कहा है?

क्या बोले धीरेंद्र शास्त्री ?

दरअसल, धीरेंद्र शास्त्री ने आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रहे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि इतने लंबे इंतजार के हमारी इच्छा की पूर्ति होने जा रही है। अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण से बहुत हर्षित हैं। उनका मन करता है कि वो भगवान राम का भजन लगाकर जोरदार ठुमके लगाए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि यह देश के करोड़ों हिंदुओं के लिए गर्व का विषय है कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होने जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने खुद को सियासी गतिविधियों से बचाते हुए एक सियासी बयान भी दे दिया जिसे लेकर सुर्खियों का बाजार गुलजार है। वहीं, धीरेंद्र शास्त्री ने अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर को लेकर पीएम मोदी का आभार प्रकट किया। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी नेता मनोज तिवारी की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने खुद को मनोज तिवारी का प्रशंसक बताया।

कौन हैं धीरेंद्र शास्त्री

आपको बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वेर हैं। धीरेंद्र शास्त्री खुद को हनुमान जी का बड़ा भक्त बताते हैं और इसके साथ ही लोगों के जीवन में चल रही उथल-पुथल के बारे में जान लेने का दावा भी करते हैं। उन्होंने अपनी कथा में कई लोगों के जीवन में चल रही उथल-पुथल को सार्वजनिक कर सभी अचंभित किया है। उनके यहां आम लोगों के साथ-साथ खास लोगों के आवाजाही का सिलसिला भी जारी रहता है, जिस पर कई दफा विपक्षी दल सवाल भी दाग चुके हैं। बीते दिनों अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री द्वारा किए जा रहे चमत्कारों को अंधविश्वास से प्रेरित बताया था, जिसका धीरेंद्र शास्त्री ने जमकर विरोध किया था।

22 जनवरी को है राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा

सनद रहे कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। जिसमें अब बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी को भी आमंत्रित किया जा चुका है। इसके साथ ही इस समारोह में शामिल होने के लिए कई दिग्गजों को आमंत्रित किया जा चुका है।

Exit mobile version