News Room Post

Atique Ahmed : ‘मुझे मेरे बेटे की मिट्टी में मिलना है और..असद के एनकाउंटर के बाद माफिया ने जाहिर की अपनी इच्छा

mafia ateeq ahmad and son asad

प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड में आज एसटीएफ की कार्रवाई में अतीक अहमद का लाडला बेटा असद अहमद ढेर हो गया, इसके बाद जैसे ही कोर्ट में पेश हो रहे अतीक को इसके बारे में खबर मिली, अतीक फूट-फूट कर रोने लगा, उसकी कोर्ट रूम के अंदर ही हालत खराब हो गई। बेटे की मौत का सदमा अतीक को ऐसा लगा कि उसे अपने सारे गुनाह याद आ गए, वो रोते हुए कोर्ट के फर्श पर गिर पड़ा और बेतहाशा आंसू बहाता रहा।

आपको बता दें कि माफिया अतीक ने इसके बाद जब वो नैनी जेल वापस ले जाया जा रहा था, तब मीडिया के सामने पश्चाताप करते हुए कहा, ”ये सब मेरी वजह से हुआ है, अब मैं भी अपने बेटे असद की मिट्टी में शामिल होना चाहता हूं।” लिहाजा उसने सरकार से इसकी व्यवस्था कराए जाने की अपील की है। आपको बता दें कि अतीक अहमद के बेटे के एनकाउंटर की खबरों के बीच उत्तर प्रदेश में सियासी हवा बेहद गर्म हो गई है। असद के एनकाउंटर को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने झूठा एनकाउंटर करार दिया है। साथ ही एनकाउंटर की जांच कराने की डिमांड भी रखी है। इसके आलावा अतीक अहमद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने वाली मायावती ने भी उत्तर प्रदेश सरकार के इस कदम को गलत बताया है, उन्होंने भी जाँच की मांग रखी है।


आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश एसटीएफ के अधिकारियों के अनुसार, उमेश पाल की हत्या के बाद असद और गुलाम फरार चल रहे थे। इस दौरान यूपी सरकार ने दोनों को पकड़ने के लिए एसटीएफ की कई टीमों को तैनात किया था। अधिकारियों के मुताबिक, इसी कार्रवाई के दौरान झांसी में गुरुवार को एसटीएफ की एक टीम ने जब मोटरसाइकिल से भागने की कोशिश कर रहे असद और गुलाम को रोका, तो दोनों ने एसटीएफ टीम पर गोलियां दागनी शुरू कर दी। इसके बाद गोलियों का जवाब गोलियों से देते हुए, एसटीएफ की जवाबी कार्रवाई में असद और गुलाम एनकाउंटर में ढेर हो गए।

 

Exit mobile version