नई दिल्ली। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा है कि मैं पांच साल प्रदेश का मुख्यमंत्री रहूंगा, इसमें संदेह क्यों है। सिद्धारमैया का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब पिछले कुछ दिनों से उनको सीएम पद से हटाने और डीके शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनाने की मांग कांग्रेस में उठ रही है। हालांकि पार्टी के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने कल डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को साथ लेकर प्रेस कांफ्रेंस कर इस बात को स्पष्ट कर दिया था कि कर्नाटक में मुख्यमंत्री बदला नहीं जाएगा। इसके बाद कहीं न कहीं फिलहाल के लिए इस विवाद का पटाक्षेप माना जा रहा है। अब सीएम ने खुद यह बयान देकर अपने विरोधियों को जवाब दिया है।
डीके शिवकुमार के समर्थक कांग्रेस विधायक इकबाल हुसैन ने दावा किया था कि उनके पास पार्टी के 100 विधायकों का समर्थन है जो यह चाहते हैं कि सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटाकर शिवकुमार को सीएम बनाया जाए। इससे पहले उन्होंने यह दावा किया था कि संभवत: दो-तीन महीने में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारामैया को हटाकर डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को कर्नाटक का नया मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। इस पूरे विवाद के बाद कांग्रेस आलाकमान को रणदीप सुरजेवाला को कर्नाटक भेजना पड़ा। उन्होंने वहां जाकर डीके शिवकुमार के साथ बैठक की। इस बैठक के बाद डीके शिवकुमार ने कहा कि उनका ध्यान 2028 में होने वाले विधानसभा चुनाव पर है।
इसके साथ ही कल ही विधायक इकबाल हुसैन को उनके बयानों के लिए कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया था। कांग्रेस विधायक से एक सप्ताह के अंदर अपना जवाब देने को कहा गया है। वहीं डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा था कि किसी को भी इस पर से सार्वजनिक बयान नहीं देना चाहिए। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी इससे पहले कांग्रेस नेताओं को बिना बात बयानबाजी से बचने की सलाह दी थी।