News Room Post

Hyderabad: ‘मैं ससुराल में ही रहूंगी..’, पति की मौत के बाद सुल्ताना ने कही भावुक कर देने वाली बातें

अब जब सुल्ताना का पति इस दुनिया को अलविदा कह चुका है, ऐसे में सुल्ताना  ने सच्चे प्यार की मिशाल पेश की है। दरअसल, अब सुल्ताना ने नागराजू के ना होने पर उसके ही घर में रहने का फैसला किया है। वो नागराजू के परिवार के जीवनयापन में सहयोग करेगी।

sultana

नई दिल्ली। हैदराबाद के सरुरनगर में नागराजू की ऑनर किलिंग के बाद उसकी पत्नी सुल्ताना के त्याग ने सच्चे प्यार को बड़ी ही संजीदगी से परिभाषित किया है। मामला हिंदू लड़के की मुस्लिम लड़की से शादी करने का था। ये दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे। बीते दिनों ये दोनों शादी के बंधन में बंध गए, लेकिन इन दोनों की खुशी लड़की के परिवार वालों को रास नहीं आई। जिसके चलते आरोप लग रहा है कि उसके परिवार के दो सदस्यों ने मौका पाकर सुल्ताना के पति नागराजू को मौत के घाट उतार दिया। अब जब सुल्ताना का पति इस दुनिया को अलविदा कह चुका है, ऐसे में सुल्ताना ने सच्चे प्यार की मिशाल पेश की है। दरअसल, अब सुल्ताना ने नागराजू के ना होने पर उसके ही घर में रहने का फैसला किया है। वो नागराजू के परिवार के जीवनयापन में सहयोग करेगी।

नागराजू को किसी दो अज्ञात लोगों ने मौत के घाट उतारा था। कत्ल का शक सुल्ताना के ससुराल वालों पर लगाया जा रहा है। उसके परिवार को दूसरे धर्म पर विवाह करना रास नहीं आया। जिसकी वजह से उसके पति की बीच सड़क में हत्या कर दी गई। इस मामले पर जब सुल्ताना से बात हुई, उन्होंने बताया कि वो इस मामले से पहले भी वह अपने मायके वालों के खिलाप FIR दर्ज करा चुकीं हैं।

पति की कमी को पूरा करुंगी- सुल्ताना 

उसके मायके वाले पहले से इस शादी के खिलाफ थे। इसके बाद सुल्ताना ने बताया कि उसके पति तो अब इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन अब वह इसी परिवार में रहकर राजू की कमी को पूरा करना चाहती है। सुल्ताना ने बाद में सरकार से मदद की गुहार लगाई और कहा कि सरकार उन्हें नौकरी दें, ताकि वह अपने ससुराल के खर्चें उठा सके। उन्होंने भावुक होकर कहा कि मेरे पति को लोगों की भीड़ में मारा गया। वहां कई लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने उनका बचाव नहीं किया।

Exit mobile version