News Room Post

Bihar: गालीबाज ‘IAS’ का ‘Video’ वायरल, बिहार के लोगों और प्रशासनिक अधिकारियों को दे रहे जमकर गाली

Bihar: वीडियो में देखा जा सकता है कि IAS अफसर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ट्रैफिक सिस्टम पर बात करते है। इसके बाद वो चेन्नई और बिहार के ट्रैफिक की तुलना करते हुए प्रशासनिक अधिकारी और बिहार की जनता पर जमकर गुस्से निकाल रहे है इतना ही नहीं उनका आक्रोश इस कदर बढ़ जाता है कि वो आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने लगते है।

Bihar IAS

नई दिल्ली। बिहार के वरिष्ठ आईएस अधिकारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें IAS अधिकारी केके पाठक गाली गलौज करते हुए दिखाई दे रहे है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि आईएएस अफसर पाठक बिहार एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेस के अफसरों और राज्यों की जनता के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए दिखाई दे रहे है। इसके अलावा वो बिहार की तुलना चेन्नई से भी कर रहे है। हालांकि वायरल वीडियो किस डेट का है जिसकी जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाई है। बता दें कि केके पाठक आबकारी एवं निबंधन विभाग के प्रधान सचिव है। इसके साथ-साख वो बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान के डीजी भी है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि IAS अफसर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ट्रैफिक सिस्टम पर बात करते है। इसके बाद वो चेन्नई और बिहार के ट्रैफिक की तुलना करते हुए प्रशासनिक अधिकारी और बिहार की जनता पर जमकर गुस्से निकाल रहे है इतना ही नहीं उनका आक्रोश इस कदर बढ़ जाता है कि वो आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने लगते है। वायरल वीडियो में केके पाठक गुस्से में लाल होकर कहते है कि, यहां के लोग आदमी ऐसा है.. क्या लाल लाइट होने पर चेन्नई में हॉर्न बजाते हुए किसी को देखा है। ट्रैफिक पर खड़ा होकर.. पैं-पैं हॉर्न बजाएगा। देख नहीं हो क्या तुम लोग…बेली रोड पर? यहां पर डिप्टी कलेक्टर का ..ये हाल है? अरे दो-चार लोग लिखकर दो कागज पर..इनकी ऐसी-तैसी करता हूं।

वहीं गालीबाज आईएएस अफसर पाठक का वीडियो वायरल होने के बाद उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठ रही है। IAS अफसर को बर्खास्त करने की मांग उठ रही है। सोशल मीडिया पर भी उनके खिलाफ लोगों का आक्रोश देखने को मिल रहा है। बता दें कि केके पाठक की पहचान एक तेज तर्रार और ईमानदार अधिकारी माने जाते है। जब बिहार में शराबबंदी को लेकर नीतीश सरकार सवालों के घेरे में थे। तब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केके पाठक को मद्य निषेध विभाग की बड़ी जिम्मेदारी दी। केके पाठक उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले है।

Exit mobile version