News Room Post

कोरोनावायरस से लड़ाई के लिए आगे आईं यह आईएएस अधिकारी, 22 दिन के बच्चे को लेकर की ड्यूटी ज्वाइन

विशाखापट्टनम। एक तरफ जहां देश कोरोनावायरस के प्रकोप से गुजर रहा है, तो वही कुछ लोग इस महामारी से खिलाफ जंग में आगे आ रहे हैं। ऐसी ही एक महिला अधिकारी हैं, जिनका नाम श्रृजना गुम्माला हैं। श्रृजना आंध्र प्रदेश के ग्रेटर विशाखापट्टनम में नगर निगम की कमिश्रर हैं।उन्होंने 22 दिन के बच्चे को लेकर ड्यूटी जॉइन कर ली। उनको छह महीने की मैटरनिटी लीव मिली थी, लेकिन इस मुश्किल की घड़ी में उन्होंने छुट्टी लेने से इनकार कर दिया।

श्रृजना का कहना है कि वह मैटरनिटी लीव पर थीं, लेकिन उनका मन नहीं लग रहा था। वह एक जिम्मेदार अधिकारी के तौर पर घर में नहीं रुक सकती थीं। उन्होंने अपने मातृत्व के साथ ही फर्ज को भी अहमियत दी। श्रृजना ने बताया कि उन्होंने अपनी छुट्टियां निरस्त कर दीं और वापस काम पर लौट आईं। वह अपने 22 दिन के बच्चे को घर पर नहीं छोड़ सकती थीं इसलिए सावधानी के साथ दफ्तर पहुंच गईं।

उन्होंने बताया कि इस इमरजेंसी के दौरान लोगों को साफ पानी मुहैया कराना और साफ सफाई सुनिश्चित करना जरूरी है। वो बच्चे को गोद में रखकर वह दफ्तर का काम करती हैं। उन्होंने कहा कि भले ही वह एक अधिकारी के रूप में सख्त हों लेकिन एक मां के रूप में वह बहुत संवेदनशील हैं।

श्रृजना ने बताया कि जब प्रदेश के मुख्यमंत्री दिनरात मेहनत कर रहे हैं तो वह अपनो थोड़ा योगदान क्यों नहीं दे सकतीं। उनके फर्ज को निभाने में उनका परिवार भी योगदान कर रहा है। उन्होंने आगे कहा कि सबके कहने के बाद अब वह बच्चे को घर पर छोड़कर आ रही हैं। उन्होंने फैसला लिया है कि हर चार घंटे में जाकर बच्चे को फीड कराएंगी। इन दिनों उनके वकील पति भी बच्चे की देखरेख में लगे हैं।

Exit mobile version