News Room Post

IB Alert: 15 अगस्त के पहले दिल्ली में ड्रोन के जरिए हमला करने की फिराक में आतंकी, IB ने जारी किया अलर्ट

jmb-terrorist

नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली पुलिस को भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की ओर से हाई अलर्ट भेजा गया है। कहा जा रहा है कि 15 अगस्त के मौके पर राजधानी दिल्ली में बड़ा आतंकी हमला हो सकता है। इसे लेकर सुरक्षा एजेंसियों को खुफिया जानकारी मिली है। जिसके मुताबिक आतंकी ड्रोन के जरिए दिल्ली में बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने की फिराक मे लगे हैं। इसी को लेकर अब एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस को चौकन्ना भी कर दिया है।

5 अगस्त को हो सकती है घटना

दिल्ली पुलिस को हाई अलर्ट देते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने आगाह किया है कि 15 अगस्त से पहले ही राजधानी में बड़ा आतंकी हमला हो सकता है। एजेंसियों का कहना है कि खास तौर पर 5 अगस्त को दिल्ली में हमला किया जा सकता है। क्योंकि इस दिन ही जम्मू कश्मीर से 370 हटी थी, जिस वजह से उस दिन ड्रोन के जरिए दिल्ली में हमला करने की कोशिश कर सकते हैं।

दिल्ली पुलिस ने शुरू की तैयारी

बता दें कि एजेंसियों की ओर से अलर्ट जारी होते ही दिल्ली पुलिस ने ड्रोन हमले से निपटने की तैयारी भी शुरू कर दी है। ड्रोन हमले से निपटने के लिए दिल्ली पुलिस को और दूसरे राज्यों की पुलिस को ट्रेनिंग दी गई है, जिसमे दो लेवल की ट्रेनिंग है।

पहली ट्रेनिंग

पहली ट्रेनिंग को सॉफ्ट किल कहा गया है, जिसके अंतर्गत सिखाया गया है कि कोई नार्मल ड्रोन दिखे तो किस तरह एक्शन लिया जा सकता है।

दूसरी ट्रेनिंग

दूसरी ट्रेनिंग के हार्ड किल नाम दिया गया है, यानी कोई संदिग्ध ड्रोन या फ्लाइंग इक्यूपमेंट दिखते ही उस पर कैसे एक्शन लिया जाए।

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले दिल्ली पुलिस कमिश्नर बालाजी श्रीवास्तव ने भी फ्लाइंग ऑब्जेक्ट और ड्रोन जैसी चीजों से अलर्ट रहने के आदेश दिए थे। वहीं जम्मू के एयरबेस पर हुए आतंकी हमले के बाद से सुरक्षा एजेंसियां भी काफी अलर्ट हैं।

ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध

सुरक्षा एजेंसियों की ओर से मिले अलर्ट के बाद से दिल्ली पुलिस ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने फ्लाइंग ऑब्जेक्ट उड़ाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। कहा जा रहा है कि असामाजिक तत्व और आतंकी खतरे को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने यह फैसला किया है।

Exit mobile version