News Room Post

#RohitSardanaFoundation: रोहित सरदाना के विचारों का दंगल नहीं थमेगा, पत्रकारिता में राष्ट्रवाद की अलख जगाता रहेगा फाउंडेशन

Rohit Sardana

नई दिल्ली। हिंदी पत्रकारिता के आसमान पर सबसे चमकदार सितारे के रूप में अपनी पहचान बना चुके आजतक के एंकर रोहित सरदाना की मौत ने उनके चाहनेवालों के बीच अजब सा सन्नाटा बिखेर दिया है। आजतक उनकी कमी उनके चाहनेवालों को खल रही है। एकतरफ देशभर में कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने कहर बरपाया हुआ है। तो वहीं 30 अप्रैल को पत्रकारिता के क्षेत्र से बुरी खबर सामने आई, जिसने सबको हिलाकर रख दिया। वरिष्ठ पत्रकार और हिंदी न्यूज चैनल आजतक के शीर्ष एंकरों में से एक रोहित सरदाना के निधन ने सबको सन्न कर दिया। रोहित सरदाना की मौत की वजह दिल का दौरा बन गया। उन्हें कोरोना ने अपनी चपेट में लिया था लेकिन वह उससे ऊबर चुके थे उसके बाद अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई। इस खबर के आते ही मीडिया जगत में सन्नाटा पसर गया।

रोहित सरदाना का पत्रकारिता जगत में कद का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि उनके निधन की खबर के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बड़े-बड़े नामी गिरामी लोगों ने अपनी संवेदना व्यक्त की। किसी को भी यह भरोसा नहीं हो रहा था कि रोहित इस तरह से हमें छोड़कर चले गए थे। उनकी जगह को भर पाना पत्रकारिता जगत के लिए असंभव है।

ऐसे में रोहित सरदाना के नाम से एक फाउंडेशन की नींव रखी गई है। ताकि इस पत्रकारिता के सितारे को हमेशा-हमेशा के लिए लोगों की यादों में जिंदा रखा जा सके। इस फाउंडेशन का नाम है रोहित सरदाना फाउंडेशन। इसको लेकर रोहित सरदाना के ट्विटर एकाउंट से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई। लिखा गया कि कुछ लोग जाते नहीं मिसाल बन जाते हैं। रोहित सरदाना के विचारों का दंगल थमे नहीं। राष्ट्रवाद की इसी अलख को जगाए रखने के लिए हम दस्तक दे रहें हैं #RohitSardanaFoundation के साथ… सहमति को सहयोग में बदल कर अपनी रज़ामंदी हम तक पहुंचाएं।


रोहित सरदाना ने पत्रकारिता के जरिए अकेले दम पर एक मजबूत राष्ट्रवादी लहर पैदा की, जिसने न केवल हम सभी को गौरवान्वित किया बल्कि हमें जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए भी प्रेरित किया।

ऐसे में #RohitSardanaFoundation को स्थापित करने का लक्ष्य भी स्पष्ट है..

रोहित सरदाना फाउंडेशन उनकी पत्नी प्रमिला दीक्षित द्वारा स्थापित एक Social Impact Trust है। भारतीय पत्रकारिता के लिए रोहित सरदाना की कई योजनाएं और सपने थे। फाउंडेशन का उद्देश्य पत्रकारिता के क्षेत्र में व्यापक प्रभाव लाने के लिए उनकी योजनाओं को क्रियान्वित करना है। ऐसे में इस अभियान से जुटाई गई धनराशि का उपयोग निम्न के लिए किया जाएगा:

1. मास-मीडिया के क्षेत्र में अनुसंधान, नवाचार और उन्नति।

2. मीडियाकर्मियों के लिए छात्रवृत्ति, अनुदान, अन्य आर्थिक सहायता प्रदान करना।

3. पत्रकारिता और जनसंचार के क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देना।

4. पत्रकारिता के विकास और सुधार में अनुसंधान और योगदान।

5. रोहित सरदाना पुरस्कार: भारत को मजबूत बनाने वाले होनहार पत्रकारों को प्रोत्साहित करने के लिए।

ऐसे में इस फाउंडेशन की तरफ से देश और भारत की पत्रकारिता के लिए रोहित की योजनाओं को क्रियान्वित करने के इस प्रयास में समर्थन की मांग की गई है।

Exit mobile version