News Room Post

Brijbhushan Sharan : ‘अगर मैंने मुंह खोला तो…. शोषण का आरोप लगा रहे पहलवानों पर बृजभूषण सिंह ने किया जोरदार पलटवार

नई दिल्ली। भारतीय महिला पहलवानों द्वारा भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद देश भर का मीडिया लगातार इस खबर पर पैनी नजर बनाए हुए है। वही दूसरी तरफ जहां पहलवान बृजभूषण पर लगे आरोपों पर अपना पक्ष रख रहे हैं तो भाजपा सांसद ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई देते हुए मीडिया से बातचीत की। बृजभूषण सिंह ने पद से इस्‍तीफा देने से इनकार के बाद आरोप लगा रहे पहलवानों पर पलटवार किया है। विनेश फोगाट द्वारा के बयान कि अगर वह मुंह खोलेंगी तो भूचाल आ जाएगा, के बारे में पूछे जाने पर सांसद ने कहा कि अगर मैं मुंह खोल दूंगा तो सुनामी आ जाएगी। उन्‍होंने यह भी कहा कि मैं यहां किसी की दया से नहीं बल्कि जनता द्वारा चुने जाने के बाद बैठा हूं। बृजभूषण शरण सिंह गुरुवार को देर रात विश्नोहरपुर गांव स्थित अपने आवास पर पहुंच गए।

जैसे ही बृजभूषण शरण सिंह के आने की खबर मीडिया को लगी तो उनके घर के सामने मीडिया का तांता लग गया। दोपहर 12 बजे के करीब सांसद का काफिला नन्दिनी के लिए घर से रवाना हुआ। इस दौरान मीडिया कर्मियों द्वारा सवाल पूछे जाने पर शाम को चार बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की बात कहकर सांसद ने अभी कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। एक सवाल के जवाब में उन्‍होंने कहा कि इस्‍तीफे का सवाल ही नहीं है। नन्दिनी पहुंचने पर एक फिर मीडियाकर्मियों ने उनसे सवाल किए। इस पर सांसद ने दोहराया कि शाम की प्रेस कॉफ्रेन्‍स में वह पूरी बात करेंगे। सांसद ने यह भी स्‍पष्‍ट किया कि गृहमंत्री अमित शाह या पीएमओ से उनकी कोई बात नहीं हुई है। उन्‍होंने कहा कि वह ‘राजनीतिक साजिश’ का पर्दाफाश जरूर करेंगे।

आपको बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा है कि वह राज्य के गोंडा जिले के नवाबगंज में कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। आज शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी है। भाकपा ने की सांसद को गिरफ्तार करने की मांग उधर, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बाराबंकी में प्रदर्शन कर सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर लगे आरोपों के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। भाकपा नेता रणधीर सिंह सुमन ने कहा कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों की तुरंत जांच की जानी चाहिए। इसके साथ ही सांसद के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके उन्‍हें तत्‍काल गिरफ्तार किया जाना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि सांसद और कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पर लगे आरोपों से देश और खेल जगत की गरिमा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर गिरी है। भविष्य में इसका असर अंतर्राष्ट्रीय खेलों पर भी देखने को मिल सकता है।

Exit mobile version