News Room Post

26/11 Mumbai Attack: ‘मनमोहन सिंह की जगह अगर मोदी PM होते तो…,’ 26/11 की बरसी पर हिमंता सरमा ने कही ये बात

himanta biswa sarma

नई दिल्ली। 26/11 मुंबई आतंकी हमले की रविवार को 15वीं है। 26 नवंबर 2008 को यानी 15 साल पहले आज ही के दिन लश्कर के 10 आतंकियों ने आर्थिक राजधानी को दहला दिया था। आज की तारीख हर हिंदुस्तानियों के लिए बुरे सपने से कम नहीं था। इस आतंकी हमले में 18 सुरक्षाकर्मी समेत 166 लोगों की जान चले गई थी, जबकि 300 से अधिक लोग जख्मी भी हुए थे। हालांकि हमारे जवानों ने डंटकर मुकाबला करते हुए इन दहशतर्गदों को मौत के घाट उतार दिया था। देश में मुंबई हमले में जान गंवाने वाले लोगों की श्रद्धांजलि दी गई। पीएम मोदी से लेकर तमाम नेताओं ने इस हमले में शहीदों को नमन किया। वहीं मुंबई हमले की 15वीं बरसी पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने प्रतिक्रिया दी है। सीएम सरमा ने कहा,  उस वक्त प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की जगह पर प्रधानमंत्री मोदी होते तो उसी समय हिसाब बराबर कर देते। बता दें कि असम के सीएम सरमा अक्सर कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस और गांधी परिवार पर निशाना साधते रहते है।

मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, “आज 26/11 है। बहुत ही दुखदायी दिन है। मैं सोचता हूं कि अगर उस समय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की जगह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होते तो शायद उसी समय हिसाब बराबर भी हो जाता। ये हमारा दुख है कि इतना बड़ा हमला हुआ और उस समय हमें जो करना था वो कर नहीं पाए… ये दुख हमेशा रह जाएगा।”

मुंबई आतंकवादी हमले की 15वीं बरसी पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा, “… बड़ी बात ये है कि उस हमले के बाद कोई बड़ा हमला नहीं हुआ। हम उम्मीद करते हैं कि 26 नवंबर जैसा हमला इस देश को दोबारा न देखना पड़े।”

PM मोदी ने मुंबई हमलों के पीड़ितों को दी श्रद्धांजलि

इससे पहले आज सुबह पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो प्रोग्राम ‘मन की बात’ में भी मुंबई हमले में जान गंवाने वाले लोगों का याद किया और शहीदों को श्रद्धाजंलि भी दी। पीएम मोदी ने कहा, ” 26 नवंबर को हम कभी नहीं भूल सकते है। आज के ही दिन देश पर सबसे जघन्य आतंकी हमला हुआ था। ये भारत का सामर्थ्य है कि हम उस हमले से उभरे और अब पूरे हौसले के साथ आतंक को कुचल भी रहे हैं। मुंबई हमले में अपना जीवन गवाने वाले सभी लोगों को मैं श्रद्धांजलि देता हूं।”

Exit mobile version