News Room Post

Ashok Gehlot: सभा में माइक नहीं चला तो CM गहलोत को आया गुस्सा, जमीन पर दे पटका, Video Viral

नई दिल्ली। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में आ जाते है। कभी अपने बयानों की वजह से, तो कभी अपने गुस्सा की वजह से सुर्खियों में आते है। इसी क्रम में एक बार फिर से सीएम गहलोत का अपने दो दिवसीय बाड़मेर दौरे की वजह विवादों में है। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें उनका गुस्सा देखने को मिल रहा है। दरअसल सांय को महिलाओं से संवाद करते वक्त उनके माइक में प्रॉब्लम आ जाती है। बातचीत के दौरान सीएम गहलोत माइक से बात करने की कोशिश करते है। लेकिन माइक से आवाज नहीं आती है वो बार-बार प्रयास करते है लेकिन आवाज नहीं आने पर उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है अशोक गहलोत बिफर जाते है।

इसके बाद सीएम गहलोत भड़कते हुए भरी सभा में माइक को जमीन पर फेंक देते है। मुख्यमंत्री जिस वक्त माइक फेंकते हो तो उस समय पास में ही कलेक्टर खड़े होते है फिर माइक को जमीन से उठाते है। उन्हें दूसरा माइक देते है। सोशल मीडिया सीएम गहलोत का ये वीडियो तेज से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर लोग राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत के इस बर्ताव कमेंट कर रहे है, साथ ही उनकी आलोचना भी कर रहे है। यूजर्स उनके व्यवहार को गलत बता रहे है।

बता दें कि गहलोत दो दिन के बाड़मेर पर हैं। इस साल राजस्थान में विधानसभा के चुनाव होने हैं। इसी को देखते हुए सीएम गहलोत जनता के बीच जा रहे है और उनसे संवाद कर रहे है। इसी क्रम में शुक्रवार को वो महिला से बात कर रहे थे। इसी दरम्यान बात करते हुए उनका माइक बंद हो जाता है। वो आपा खो बैठते है और माइक को जमीन पर दे मारते है। ये पूरी घटनाक्रम वीडियो में कैद हो जाता है। बता दें कि मुख्यमंत्री गहलोत महंगाई राहत कैंप का अवलोकन करने पहुंचे थे।

यहां देखिए वीडियो-

 

 

 

 

Exit mobile version