News Room Post

मौसम ने चाहा तो दिल्ली नहीं तो ‘गुलाबी नगरी’ उतरेगा डोनाल्ड ट्रंप का प्लेन

donald trump

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे को लेकर खास तैयारियां चल रही हैं। मगर इस बीच एजेंसियों की  नजर मौसम पर भी है। अगर दिल्ली का मौसम खराब हुआ तो डोनाल्ड ट्रंप सबसे पहले जयपुर पहुंच सकते हैं। गुलाबी नगरी को ट्रंप की वैकल्पिक लैंडिंग के लिए चुना गया है।

इसी सिलसिले में अमेरिकी अधिकारी जयपुर पहुंच चुके हैं। अमेरिका वायुसेना जरूरी उपकरण देकर जयपुर पहुंच चुकी है। अमेरिकी विमान ग्राउंड हैंडलिंग से जुड़े इक्विपमेंट लेकर आया है। यह विमान जयपुर में सुबह 9:30 तक पहुंचा। राष्ट्रपति ट्रंप के लिए जयपुर को वैकल्पिक एयरपोर्ट की तरह रखा गया है।

इस बीच डोनाल्ड ट्रंप के बयानों की भारत में बेहद चर्चा है। भारत यात्रा से ऐन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बयान दिया था कि ‘भारत ने अमेरिका के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया है।’ भारत ने इस बयान को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि उस बयान का संदर्भ समझना जरूरी है। यह बयान कारोबारी संतुलन के परिपेक्ष्य में था।

जानकारी के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच पांच समझौत के करार (एमओयू) किए जा सकते हैं। इन पांचों करार पर चर्चा चल रही है।

Exit mobile version