News Room Post

Uproar Over Congress Leader UD Minj’s Social Media Post : पाकिस्तान से युद्ध हुआ तो भारत की हार तय, कांग्रेस नेता यूडी मिंज की सोशल मीडिया पोस्ट पर विवाद, देशद्रोह के तहत कार्रवाई की उठी मांग

Uproar Over Congress Leader UD Minj's Social Media Post : बीजेपी ने इसे गद्दारी भरा कायरता पूर्ण वक्तव्य बताया है। मिंज के इस विवादित पोस्ट को देखकर आम लोगों के मन में भी उनके प्रति गुस्सा भड़क गया है। विवाद बढ़ता देख मिंज ने अपनी सफाई में कहा कि उनका सोशल मीडिया एकाउंट हैक हो गया।

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व विधायक यूडी मिंज ने भारत और पाकिस्तान के युद्ध को लेकर सोशल मीडिया पर ऐसी विवादित पोस्ट कर दी जिसको लेकर बवाल मच गया। मिंज ने लिखा, अगर भारत पाकिस्तान के साथ युद्ध करता है, तो भारत की हार सुनिश्चित है। बीजेपी ने इसे गद्दारी भरा कायरता पूर्ण वक्तव्य बताया है। मिंज के इस विवादित पोस्ट को देखकर आम लोगों के मन में भी उनके प्रति गुस्सा भड़क गया है। मिंज के खिलाफ देशद्रोह के तहत कार्रवाई किए जाने की मांग उठ रही है। विवाद बढ़ता देख मिंज ने अपनी सफाई में कहा कि उनका सोशल मीडिया एकाउंट हैक हो गया।

बीजेपी प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने कांग्रेस नेता मिंज के विवादित बयान की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि गद्दारी और कायरता कांग्रेस पार्टी के डीएनए में है। उधर सोशल मीडिया पर भी लोग यूडी मिंज पर निशाना साध रहे हैं। यूडी मिंज ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा था, जो लोग आज पाकिस्तान के विरुद्ध निर्णायक युद्ध की बात कर रहे हैं, वो जान लें कि इस बार पाकिस्तान के साथ-साथ भारत को चीन से भी लड़ना होगा और ऐसी स्थिति में भारत की हार सुनिश्चित है। पीओके के महत्वपूर्ण हिस्से में चीन ने अंधाधुंध निवेश किया है, पुराने सिल्क रोड को खोल दिया गया है। यही हाल बलूचिस्तान का भी है। ग्वादर पोर्ट को चीन ने डेवलप किया है और उसकी सेना सुरक्षा कर्मियों के नाम पर वहां पर तैनात है। बलूच विद्रोही चीनी सैनिकों का मुकाबला नहीं कर सकते।

मिंज ने आगे लिखा, यही दोनों जगह हैं जहां से पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी ऑपरेट करते हैं। अब अगर भारत इन स्थानों पर सीधे हमला करे तो चीन स्वतः इस युद्ध में पाकिस्तान के साथ खड़ा हो जाएगा, नतीजा सोच लीजिए। इसलिए पुलवामा पार्ट-2 के बाद बालाकोट कौवा मार स्ट्राइक पार्ट-2 के लिए तैयार रहिए। बाद में मिंज ने सफाई दी और कहा कि मेरा एकाउंट हैक होने के चलते उससे कुछ ऐसी गतिविधियां हुईं जो मेरे नियंत्रण में नहीं थी और इससे कुछ गलतफहमी भी पैदा हो सकती है। इसके लिए मैं लोगों से दिल से माफी मांगता हूं।

Exit mobile version