News Room Post

Yogi Adityanath Gave Message Of Unity : बटेंगे तो कटेंगे, बांग्लादेश का जिक्र कर योगी आदित्यनाथ ने दिया एकता का संदेश

Yogi Adityanath Gave Message Of Unity : योगी ने कहा कि आज जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों के सामने 2047 तक भारत को दुनिया की सबसे बड़ी ताकत के रूप में स्थापित करने का विजन दिया है, विकसित भारत का संकल्प दिया है तो हम सबका यह दायित्व बनता है कि प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प के साथ जुड़कर हमें 'विकसित भारत' के सपने को साकार करने की दिशा में काम करना चाहिए।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बांग्लादेश का जिक्र करते हुए एकता का संदेश दिया। योगी ने कहा कि देश से ऊपर कुछ नहीं हो सकता और देश तभी सशक्त होगा जब हम एकजुट होंगे। आप देख रहे हैं कि बांग्लादेश में क्या हो रहा है। वो गलतियां यहां नहीं दोहराई जानी चाहिए। हम ‘बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे।’ आगरा के ताजगंज में पुरानी मंडी चौराहे पर राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथा ने कहा कि वीर दुर्गादास राठौर की लड़ाई राष्ट्र के लिए थी, स्वदेश, स्वाभिमान और स्वधर्म के लिए थी।

योगी ने कहा कि जिस देश में दुर्गादास राठौर जैसे महान वीर पैदा होते हैं, उस देश का कोई विदेशी आक्रांता बाल भी बांका नहीं कर सकता है। भारत की आजादी वापस आई तो ऐसे वीरों के शौर्य और पराक्रम की वजह से। योगी ने कहा कि देश के सभी क्रांतिकारियों का यही उद्घोष था, तेरा वैभव अमर रहे मां, हम दिन चार रहें न रहें।

उन्होंने कहा कि आज भी जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों के सामने 2047 तक भारत को दुनिया की सबसे बड़ी ताकत के रूप में स्थापित करने का विजन दिया है, विकसित भारत का संकल्प दिया है तो हम सबका यह दायित्व बनता है कि प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प के साथ जुड़कर हमें ‘विकसित भारत’ के सपने को साकार करने की दिशा में काम करना चाहिए।

इससे पहले जन्माष्टमी के पावन पर्व पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण और श्री राधा रानी के दिव्य और मनोहारी स्वरूप के दर्शन कर विधिवत पूजन किया। सीएम ने यहां कान्हा को पंचामृत स्नान कराया और भोग प्रसाद अर्पित किया। योगी ने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश सरकार व जनता-जनार्दन की तरफ से सभी का अभिनंदन व स्वागत करता हूं। प्रदेशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हृदय से बधाई देता हूं।

Exit mobile version