News Room Post

#whatsappdown: भारत में डाउन हुआ व्हाट्सएप तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़, देखकर छूट जाएगी आपकी भी हंसी

whatsaap

नई दिल्ली। देश ही नहीं दुनिया में इस्तेमाल किया जाने वाला मेटा का पॉपुलर इंस्टेंट मैसेज एप व्हाट्सएप डाउन (WhatsApp Outage) हो गया है। आज मंगलवार दोपहर अचानक ऐप ने काम करना बंद कर दिया। व्हाट्सएप एक ऐसा मैसेजिंग ऐप है जो इस्तेमाल में काफी आसान है। इसकी सहायता से किसी को कोई तस्वीर भेजनी हो, वीडियो भेजना हो, नॉर्मल फोन या वीडियो कॉल सभी चीजें आसानी से हो जाती है। इसके अलावा व्हाट्सएप पर कोई भी डॉक्यूमेंट भी आसानी से भेजा जा सकता है साथ ही अब तो पैसों का लेन-देन भी इस ऐप पर संभव है।

ऑफिस में भी काफी होता है इस्तेमाल 

व्हाट्सएप के करोड़ों की संख्या में यूजर हैं। ऑफिस में भी इस ऐप का काफी इस्तेमाल किया जाता है। अब इस ऐप के एका-एक बंद होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। लोग न तो ग्रुप चैट पर मैसेज भेज पा रहे है और न ही व्यक्तिगत तौर पर। डाउन डिटेक्टर ने इस बात की पुष्टि की है कि व्हाट्सएप सही से काम नहीं कर रहा है। इस मैप के मुताबिक महानगरी मुंबई, राजधानी दिल्ली, कोलकाता और लखनऊ में  ऐप पर ये परेशानी देखने को मिल रही है।

सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

व्हाट्सएप के इस तरह अचानक बंद हो जाने की वजह से एक तरफ जहां लोग परेशान हो रहे हैं तो वहीं, दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर मीम्स बनाने वाले भी एक्टिव हो गए हैं। ट्विटर पर  व्हाट्सएप  बंद होने को लेकर मजेदार मीम्स सामने आ रहे हैं। चलिए आपको दिखाते हैं कुछ ऐसे ही मीम्स

ट्विटर पर आई मीम्स की बाढ़

Exit mobile version