News Room Post

Yogi Adityanath : ‘अगर योगी आदित्यनाथ होते तो दंगे नहीं होते.. सत्यपाल मलिक ने बांधे यूपी सरकार की तारीफ के पुल

नई दिल्ली। ‘जब रामनवमी कुछ राज्यों से दंगों की खबरें सामने आ रहीं थीं तो लोग याद कर रहे थे उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार, कि शायद योगी हमारे मुख्यमंत्री होते तो यहां भी दंगे नहीं होते” ये शब्द हैं जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल रह चुके सत्यपाल मलिक के, जो उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक समाचार चैनल पर कहा। सत्यपाल मलिक ने योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ करते हुए कई बातें कहीं, मसलन- योगी बहुत ईमानदार, नि:स्वार्थ, कड़े फैसले लेने वाले सीएम हैं। उनका कई मुख्यमंत्रियों की तरह कोई रैकेट नहीं चल रहा यही कारण है कि वो बड़ी कुशलता से उत्तरप्रदेश में सरकार चला पाने में सफल हुए हैं। मैं उनके व्यक्तित्व को पसंद करता हूं।”

गौर करने वाली बात ये है कि हाल ही में रामनवमी के जुलुस के दौरान महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और बिहार में हिंसा, पत्थरबाजी, और आगजनी की खबरें सामने आई, लेकिन सांप्रदायिक तौर पर सबसे ज्यादा संवेदनशील माने जाने वाले उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के सख्त निर्देशों और उत्तर प्रदेश पुलिस की मुस्तैदी के चलते कोई भी अप्रिय घटना की खबर सामने नहीं आई, जबकि यूपी में हजारों की संख्या में रामनवमी के जुलुस निकाले गए। वहीं दूसरी तरफ बिहार और बंगाल में जब मस्जिद के सामने से जुलुस निकले तो जमकर पत्थरबाजी हुई और पुलिस बल मूकदर्शक बना देखता रहा। इन हिंसाओं में कई लोग मारे गए, कई घायल हुए, इसके बाद एक्शन में कई लोगों की गिरफ्तारियां भी हुई। सत्यपाल मलिक इन्ही सब घटनाओं के बारे में बात कर रहे थे।

आपको बता दें, बातचीत के दौरान सत्यपाल मलिक ने अपनी Z+ सुरक्षा हटाए जाने को लेकर भी सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा जितने भी राज्यपाल अबतक सेवानिवृत्त हुए हैं ज्यादातर की सुरक्षा Z+ रही है। लेकिन मेरी सुरक्षा हटा ली गई, मेरी भी जान को खतरा हो सकता है। मेरे पास मौजूदा वक्त में सिर्फ एक PSO है, और वो भी करीब तीन दिन से ड्यूटी से गायब है। ऐसे में अगर कोई आकर मुझे देता है तो सरकार की जिम्मेदारी होगी।

Exit mobile version