News Room Post

G20 Summit: मेट्रो से करते हैं सफर तो पहले देख लें ये लिस्ट, G20 के दौरान बंद रहेंगे कई स्टेशन 

G20 Summit: ऐसे में अगर आप मेट्रो से यात्रा करते हैं तो पहले आपको ये जरूर जान लेना चाहिए कि कौन स्टेशन इस दौरान बंद रहने वाले हैं। नीचे हम आपको ये बताएं कि इन तीन (8, 9 और 10 सितंबर) दिनों में किन स्टेशनों पर आप नहीं जा सकेंगे लेकिन इससे पहले आप ये जान लीजिए कि किस वजह से ये स्टेशन बंद हैं। 

G20 Summit

नई दिल्ली। मेट्रो के सफर करने वाले लोग जरा ध्यान दें… आने वाले कुछ दिनों में यानी 8, 9 और 10 सितंबर को दिल्ली मेट्रो के कई स्टेशनों के गेट बंद रहने वाले हैं। ऐसे में अगर आप मेट्रो से यात्रा करते हैं तो पहले आपको ये जरूर जान लेना चाहिए कि कौन स्टेशन इस दौरान बंद रहने वाले हैं। नीचे हम आपको ये बताएं कि इन तीन (8, 9 और 10 सितंबर) दिनों में किन स्टेशनों पर आप नहीं जा सकेंगे लेकिन इससे पहले आप ये जान लीजिए कि किस वजह से ये स्टेशन बंद हैं।

इस कारण बंद रहेंगे दिल्ली मेट्रो के कई स्टेशन

हमारा देश भारत जो दुनिया में लगातार अपना कद बढ़ा रहा है वो अब कुछ ही दिनों में जी-20 के मेजबानी करेगा। भारत के लिए ये मौका काफी खास है क्योंकि वो जी-20 के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने जा रहा है। जी 20 के लिए राजधानी दिल्ली को खूब सजाया जा चुका है। जगह-जगह जी-20 सम्मेलन के लिए पोस्टर लगाए गए हैं। सड़कों के किनारे फूल और पौधे लगाए गए हैं। दुनियाभर के कई दिग्गज जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए भारत आ रहे हैं ऐसे में उनकी सुरक्षा में कोई चूक न हो इसी कारण कई जगहों पर लोगों का आना जाना बंद किया जा रहा है। 8 से 10 सितंबर तक दिल्ली बंद रहेगी। सेंट्रल दिल्ली से लेकर साउथ दिल्ली तक के स्टेशन भी इस दौरान बंद रहेंगे।

इन स्टेशनों पर नहीं कर पाएंगे यात्रा

अब जिन मेट्रो स्टेशन को सुरक्षा के मद्देनजर बंद रखा गया है उनकी आपको जानकारी देते हैं। बीकाजी कामा प्लेस, आरके पुरम, आईआईटी और सदर बाजार कैंटोनमेंट मेट्रो स्टेशन मोती बाग, सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन, मुनिरका मेट्रो स्टेशन पूरी तरह से बंद रहेंगे। इसके अलावा धौला कुआं, जनपथ, सुप्रीम कोर्ट, खान मार्केट और बीकाजी कामा प्लेस भी सेंसिटिव मेट्रो स्टेशनों की लिस्ट में है ऐसे में ये भी बंद रहेंगे।

न सिर्फ मेट्रो बल्कि कई सड़कों को भी G20 के कारण बंद रखा गया है। VVIP रूट होने के कारण इन सड़कों पर आम लोगों को यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी।

Exit mobile version