News Room Post

#ViksitBharatAmbassador: अगर आप भारत की संस्कृति को पूरी दुनिया से कराना चाहते हैं अवगत, तो बनिए ‘विकसित भारत एंबेसडर’ का हिस्सा

नई दिल्ली। यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि आज की तारीख में भारत विश्व की महाशक्ति बनकर उभर रहा है और सबकुछ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हो रहा है, जिन्होंने पिछले कई सालों से भारत की कमान अपने हाथों में संभाल रखी है। हालांकि, विपक्ष की पूरी कोशिश है कि आगामी लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को परास्त कर अपना खुद का सियासी दुर्ग स्थापित किया जाए, लेकिन यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि विपक्षी कुनबा केंद्र द्वारा फेंके गए जाल में बुरी तरह से फंस चुका है, जिसमें से उसे कैस निकलना है, यह समझ नहीं पा रहा है। वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी मोदी सरकार के विरोध में सियासी माहौल बनाने के मकसद से भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रहे है, लेकिन जिस तरह से बीते दिनों राम मंदिर का उद्गाटन करके पीएम मोदी ने पूरे माहौल को राममय कर दिया है, उसे ध्यान में रखते हुए इंडिया गठबंधन के नेताओं के लिए आगे की राह आसान नजर नहीं आती है।

उधर, प्रधानमंत्री मोदी देश से लेकर विदेश में अपनी कामों का झंडा बुलंद कर रहे हैं। इसी कड़ी में विकसित भारत अँबेसेडर की शुरुआत की गई। इस़के तहत सभी लोगों से इसमें शामिल होने का आह्वान किया गया था। लोगों से अपील की गई है कि वो इस अभियान में हिस्सा ले। बता दें कि इस अभियान के तहत लोगों से भारत की संस्कृति को विश्व मंच पर पेश करने की अपील की गई है, ताकि पूरी दुनिया भारत की विशाल विरासत से अवगत हो सकें।


वहीं, इस अभियान का असर व्यापक स्तर पर जमीन पर देखने को मिल रहा है। कई लोग इसमें हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें लोग भारत की अलग-अलग संस्कृति को पूरी दुनिया के सामने पेश कर रहे हैं। बता दें कि इस पूरी गतिविधियों को वीडियो में कैद करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर भी साझा किया गया है, जो कि अभी सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में है। बहरहाल, अब इस वीडियो को देखने के बाद आपका क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा।

Exit mobile version