News Room Post

Ignorant Rahul: राहुल गांधी को हर काली टोपी RSS की लगती है, सावरकर के बारे में भी सही जानकारी नहीं

rss Rahul Koshiyari

नई दिल्ली। राहुल गांधी कांग्रेस के सांसद हैं। वह कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे हैं, लेकिन उनकी जानकारी अधकचरी है। हर काली टोपी को राहुल गांधी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ RSS की ड्रेस का हिस्सा मानते हैं। यहां तक कि उन्हें ये भी नहीं पता कि वीर सावरकर संघ से जुड़े थे या नहीं। ये खुलासा महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने अपनी लिखी किताब ‘भारतीय संसद में भगत सिंह कोश्यारी’ के विमोचन के मौके पर किया। कोश्यारी ने बताया कि एक बार वह संसद में थे कि राहुल गांधी ने उनसे पूछा, ‘आप काली टोपी क्यों पहनते हैं ?’ इस पर कोश्यारी ने उनको बताया कि उत्तराखंड के लोग इस तरह की टोपी पहनते हैं, लेकिन राहुल गांधी ये मानने के लिए तैयार नहीं हुए। कोश्यारी के अनुसार राहुल गांधी ने कहा, ‘नहीं, आप आरएसएस से हैं। इसलिए ये टोपी पहनते हैं।’ कोश्यारी ने इस पर उन्हें बताया कि आरएसएस की स्थापना से भी पहले से उत्तराखंड के लोग ऐसी काली टोपी पहनते रहे हैं।


कोश्यारी के मुताबिक बात आई गई हो गई, लेकिन एक बार फिर राहुल गांधी ने काली टोपी को लेकर अपना पुराना सवाल उनसे दोहरा दिया। इस बार भी कोश्यारी ने बताया कि ये टोपी उत्तराखंड की पहचान है, लेकिन राहुल ने फिर आरएसएस से इसके जुड़े होने की बात कही। कोश्यारी के मुताबिक उन्होंने राहुल से पूछा कि आरएसएस के बारे में वह कितना जानते हैं। इस पर राहुल ने कहा कि उन्हें पता है कि सावरकर संघ के नेता थे।


बता दें कि राहुल गांधी का अधकचरा ज्ञान कई बार सवालों के घेरे में रहा है। राफेल सौदे पर जब उन्होंने सवाल खड़े करने शुरू किए थे, तो हर बार इस विमान का अलग-अलग रेट बताते थे। जिसके वीडियो वायरल भी हुए थे। अब कोश्यारी के खुलासे ने साबित कर दिया है कि जिस आरएसएस पर राहुल गांधी लगातार निशाना साधते हैं, उसके बारे में ही उनकी जानकारी कितनी कम है। यहां तक कि वीर सावरकर हिंदू महासभा के नेता थे, न कि आरएसएस के। फिर भी राहुल मानते हैं कि सावरकर, संघ के ही नेता थे। तो फिर हर काली टोपी को अगर राहुल संघ का ही मानते हैं, तो इसमें भला अचरज कैसा।

Exit mobile version