News Room Post

JEE Advanced 2022 Result: IIT बॉम्बे ने जारी किया जेईई एडवांस 2022 का रिजल्ट, देखे कट-ऑफ़ से लेकर टॉपर की पूरी लिस्ट

नई दिल्ली। संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई एडवांस 2022 ) का रिज़ल्ट आज यानि की 11 सितंबर को सुबह 10 बजे जारी कर दिया गया है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे (IIT-बॉम्बे) ने ये रिज़ल्ट जारी किया है। जेईई एडवांस की परीक्षा में शामिल हुए छात्र अपने जेईई एडवांस का स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर देख सकते हैं। जेईई एडवांस की परीक्षा में इस साल IIT-बॉम्बे ज़ोन के आरके शिशिर ने टॉप किया है। शिशिर ने 360 में से 314 अंक हासिल कर पूरे देश में टॉप किया है। लड़कियों की बात करें तो दिल्ली की तनिष्का काबरा टॉपर की लिस्ट में 16वें स्थान पर रहीं। तनिष्का को 360 में से 277 अंक मिले हैं।

JEE Advanced Result 2022: जेईई टॉपर्स लिस्ट

1- आर के शिशिर
2- पोलू लक्ष्मी साई लोहित रेड्डी और थॉमस बीजू चिरामवेलिल
3- वांगपल्ली साई सिद्धार्थ
4- मयंक मोटवानी

कितने छात्र हुए पास

इस साल, कुल 160,038 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 155,538 उम्मीदवारों ने दोनों पेपरों की परीक्षा दी थी इसमें से 40,712 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है।

कितनी रही कट-ऑफ

एससी, एसटी और ओबीसी के उम्मीदवारों के लिए जेईई एडवांस की कट-ऑफ इस बार चार साल के निचले लेवल पर है। दूसरी ओर, सामान्य वर्ग के लिए, पिछले साल से थोड़ी वृद्धि हुई है। सामान्य वर्ग के लिए कट-ऑफ 88.4 पर्सेंटाइल है. यह 2021 में 87.9 प्रतिशत, 2020 में 90.3 और 2019 में 89.7 प्रतिशत थी।  जबकि EWS के लिए कट-ऑफ 63.11, SC के लिए 43.08, ST के लिए 26.7, और OBC के लिए 67.0 है। जबकि पिछले साल ये EWS के लिए कट-ऑफ 68.02, SC के लिए 46.8, ST के लिए 34.6, और OBC के लिए 68.02 थी।

सीट आवंटन की प्रक्रिया 12 सितंबर से शुरू हो सकती है। जेईई एडवांस 2022 की अंतिम उत्तर कुंजी 3 सितंबर को जारी की गई थी। उम्मीदवारों ने 3 सितंबर से 4 सितंबर तक अंतिम उत्तर कुंजी पर ऑब्जेक्शन दर्ज कराएं थे।

ऐसे चेक करें जेईई एडवांस रिजल्ट 2022

  1. आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in 2022 या result.jeeadv.ac.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर JEE Advanced result लिंक पर क्लिक करें।
  3. पंजीकरण संख्या, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  4. जेईई एडवांस स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  5. डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट लें।
Exit mobile version