नई दिल्ली। मौसम विभाग ने अगले 6 दिन के लिए देश के अलग-अलग राज्यों में बहुत भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव का क्षेत्र मध्य भारत पहुंचा और अब इसके फिर गहरा होने के आसार हैं। इस वजह से उत्तर, पश्चिम, पूर्व और मध्य भारत के राज्यों में अगले कुछ दिन बहुत बारिश होने की बात मौसम विभाग ने कही है। आपको हम बताने जा रहे हैं कि मौसम विभाग ने 16 सितंबर तक किन-किन राज्यों के लिए भारी बारिश का रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। अगर आप इन राज्यों में रहते हैं, तो बहुत सावधान रहने की जरूरत है।
मौसम विभाग ने बताया है कि बुधवार यानी 11 सितंबर को पश्चिमी मध्य प्रदेश में बहुत भारी बारिश हो सकती है। यहां के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, पूर्वी मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, यूपी और उत्तराखंड के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट दिया है। अरुणाचल प्रदेश छोड़कर असम और पूर्वोत्तर के बाकी राज्यों में भारी बारिश का येलो अलर्ट है। इसी तरह बुधवार के लिए मौसम विभाग ने राजस्थान के दक्षिणी हिस्सों, गोवा, महाराष्ट्र के कई इलाकों और कर्नाटक के कुछ हिस्सों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 12 सितंबर के लिए अनुमान लगाया है कि यूपी, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, हरियाणा, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश होगी। इन सभी जगह के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है।
मौसम विभाग के अनुसार 13 सितंबर को यूपी, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश हो सकती है। इन सभी राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश का येलो अलर्ट है। मौसम विभाग ने बताया है कि 14 सितंबर को मध्य प्रदेश, असम और मेघालय में भारी बारिश हो सकती है। तीनों राज्यों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, यूपी, उत्तराखंड, पूर्वी और दक्षिणी राजस्थान, दिल्ली, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के लिए येलो अलर्ट है। 15 सितंबर के लिए मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि यूपी, मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, छत्तीसगढ़, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश होगी। इन सभी जगह के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने बताया है कि 16 सितंबर को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश का येलो अलर्ट रहने वाला है।