नई दिल्ली। तमाम राज्यों में बारिश का अता-पता नहीं है। वहीं, कई राज्यों में भारी बारिश और उससे जुड़े हादसे देखने को मिल रहे हैं। पहाड़ी इलाकों से लेकर गुजरात, केरल और पूर्वोत्तर में भारी बारिश हो रही है। केरल के वायनाड में भूस्खलन हुआ है। इसमें कई लोगों की मौत होने की खबर है। मलबे के नीचे 100 से ज्यादा लोग दब गए हैं। भारी तबाही होने की आशंका है। केरल के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की तरफ से प्रभावित इलाकों में बचाव का काम किया जा रहा है। भारी बारिश के कारण बचाव के काम में रुकावट आने की खबर है।
Hundreds of people feared trapped as huge landslides strike hilly areas near Meppadi in Kerala’s Wayanad district.
Purported video shows the site of destruction. #Kerala #Wayanad #Landslide pic.twitter.com/VdMol2cuhy
— Vani Mehrotra (@vani_mehrotra) July 30, 2024
Just 50 meters away from home 💔
A few neighbors are missing.. 😭 Visuals from Vilangad (Kozhikode District, Kerala).
Fire force and police are unable to reach the location due to heavy rain and landslide. The entire area is isolated.#KeralaRains @AsianetNewsML… pic.twitter.com/roxjsj4tbs
— AB George (@AbGeorge_) July 30, 2024
पीएम नरेंद्र मोदी ने केरल में हुए भूस्खलन से भारी तबाही में जानमाल के नुकसान पर दुख जताया है। मोदी ने केरल के सीएम पिनरई विजयन को फोन कर हादसे के बाद बचाव और राहत कार्यों के बारे में जानकारी ली है।
Distressed the landslides in parts of Wayanad. My thoughts are with all those who have lost their loved ones and prayers with those injured.
Rescue ops are currently underway to assist all those affected. Spoke to Kerala CM Shri @pinarayivijayan and also assured all possible…
— Narendra Modi (@narendramodi) July 30, 2024
CM @pinarayivijayan has given directions to coordinate the rescue operations in Wayanad promptly following the devastating landslide. He announced that the entire government machinery is actively involved in the efforts, with Ministers overseeing and coordinating the operations.
— CMO Kerala (@CMOKerala) July 30, 2024
वहीं, खबर है कि हिमाचल प्रदेश के कालका-शिमला हाइवे पर रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात भारी बारिश से दत्यार नेचर पार्क के पास भूस्खलन हुआ। इसकी चपेट में वाहन आए। इस हादसे में पंजाब के निवासी की जान गई और 2 लोग घायल हुए। उधर, मौसम विभाग ने अब 2 अगस्त तक 19 राज्यों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पाकिस्तान के दक्षिण से लेकर बंगाल की खाड़ी तक कम दबाव का क्षेत्र बनने से भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी मध्यप्रदेश में 31 जुलाई से 2 अगस्त, गोवा और कोंकण में 1 अगस्त, गुजरात के कच्छ और सौराष्ट्र इलाके में 30 जुलाई, पश्चिमी मध्यप्रदेश में 2 अगस्त, छत्तीसगढ़ में 1 और 2 अगस्त और महाराष्ट्र के मध्य वाले इलाकों में भी 1 और 2 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है।
इसके अलावा मौसम विभाग ने बताया है कि जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम राजस्थान, हरियाणा, पश्चिमी यूपी, तटीय और दक्षिण कर्नाटक, ओडिशा और पूर्वोत्तर के राज् में भी 2 अगस्त तक भारी बारिश होगी। इन तमाम राज्यों में बीते 24 घंटे के दौरान भी काफी बारिश हुई है। केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक के दक्षिणी इलाकों के आंतरिक भागों में भी भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गई है। गुजरात के आणंद, नवसारी, गिर सोमनाथ, साबरकांठा में कई जगह 1 इंच तक भारी बारिश हुई। तमाम जगह पानी भर गया। कश्मीर घाटी के दक्षिणी इलाकों में भी बीते 24 घंटे में कई जगह भारी बारिश से तापमान कम हुआ है। बीते कुछ दिनों में यहां भीषण गर्मी पड़ रही थी।