News Room Post

Rain Alert: कई राज्यों में आज से मूसलाधार बारिश का अनुमान, मौसम विभाग ने 4 राज्यों के लिए जारी किया रेड अलर्ट

Rain Alert: मॉनसून की बारिश से तमाम राज्यों में बाढ़ भी आ चुकी है और लाखों लोग इससे प्रभावित हैं। मौसम विभाग ने कहा है कि जुलाई से लेकर सितंबर के अंत तक देशभर में औसत से ज्यादा बारिश होगी। हालांकि, जून के महीने में मॉनसून की बारिश औसत से करीब 19 फीसदी कम रही है।

नई दिल्ली। अगले दो दिन तक केरल और तमिलनाडु को छोड़कर मध्य और पश्चिम से लेकर पूर्वी भारत में जबरदस्त बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के ताजा अनुमान के अनुसार बंगाल की खाड़ी में कम दबाव वाला क्षेत्र डिप्रेशन में बदल गया है। इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़कर ओडिशा का तट पार करने की संभावना है। फिर ये डिप्रेशन छत्तीसगढ़ के रास्ते पश्चिम-उत्तर पश्चिम भारत की ओर बढ़ेगा। इसकी वजह से तमाम जगह जबरदस्त बारिश होने की बात मौसम विभाग ने कही है। इस डिप्रेशन की वजह से अगले तीन से चार दिन तक ओडिशा में भारी बारिश होने की बात मौसम विभाग ने कही है।

मौसम विभाग ने गुजरात, महाराष्ट्र के मध्य और विदर्भ इलाकों, तेलंगाना और कोंकण में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, ओडिशा, आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, गुजरात के कच्छ और सौराष्ट्र में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट दिया है। अगले तीन दिन तक गुजरात के तमाम इलाकों, पूर्वी राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, झारखंड और तेलंगाना में भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भी भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है। उत्तराखंड के नैनीताल, चंपावत और उधमसिंह नगर में बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं।

मॉनसून की बारिश से तमाम राज्यों में बाढ़ भी आ चुकी है और लाखों लोग इससे प्रभावित हैं। मौसम विभाग ने कहा है कि जुलाई से लेकर सितंबर के अंत तक देशभर में औसत से ज्यादा बारिश होगी। इस बार मॉनसून अपनी तय तारीख 1 जून से पहले ही केरल पहुंच गया था। इसके बाद बारिश का सिलसिला शुरू हुआ। हालांकि, बीच में मॉनसून कमजोर भी पड़ा और इस वजह से जून के महीने में औसत से करीब 19 फीसदी कम बारिश हुई। अब मॉनसून ने फिर तेजी पकड़ी है और आने वाले दिनों में देशभर में काफी बारिश होने की संभावना दिख रही है।

Exit mobile version