News Room Post

Rain Alert: हिमाचल और उत्तराखंड समेत देश के ज्यादातर राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट, जानिए मौसम विभाग ने आपके राज्य के लिए क्या लगाया है अनुमान

Rain Alert: मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में 3 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश हो रही है। राज्य के किन्नौर में बादल फटने से चार सिंचाई नहरों को नुकसान हुआ है। वहीं, सैकड़ों बीघा जमीन पर फसलें चौपट हो गई हैं। वहीं, पहाड़ों की गोद में बसे एक और राज्य उत्तराखंड में भी काफी बारिश और इसके कारण भूस्खलन देखने को मिल रहा है।

नई दिल्ली। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में 3 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश हो रही है। राज्य के किन्नौर में बादल फटने से चार सिंचाई नहरों को नुकसान हुआ है। वहीं, सैकड़ों बीघा जमीन पर फसलें चौपट हो गई हैं। वहीं, पहाड़ों की गोद में बसे एक और राज्य उत्तराखंड में भी काफी बारिश और इसके कारण भूस्खलन का दौर देखने को मिल रहा है। हेमकुंड साहिब के रास्ते पुलना में भूस्खलन से महिला के घायल होने के साथ ही कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं।

मौसम विभाग ने ताजा अनुमान में कहा है कि जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पश्चिमी यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र के विदर्भ में जमकर बारिश हो सकती है। गुजरात में भी भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है। झारखंड में भी बहुत भारी बारिश का मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है। इसके अलावा ओडिशा, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, केरल और तटीय कर्नाटक में भी भारी बारिश होने के आसार हैं। पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, मणिपुर, नगालैंड, मिजोरम और त्रिपुरा में भी भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इन सभी राज्यों में अगले कुछ दिनों तक जमकर बादल बरसने की बात मौसम विभाग ने कही है।

मौसम विभाग ने इस साल पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि ला नीना प्रभाव के कारण जमकर बारिश होगी। इस साल जून में मॉनसून वक्त से 3 दिन पहले ही केरल पहुंच गया था। जिसके बाद दक्षिणी राज्यों में बारिश का दौर जमकर चला। वहीं बंगाल की खाड़ी से आई मॉनसून की हवाओं ने पूर्वोत्तर के असम और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश कर बाढ़ ला दी। जून में हालांकि औसत से 19 फीसदी कम बारिश हुई। जुलाई में कुछ दिन पहले तक 6 राज्यों में कम बारिश दर्ज हुई थी। वैसे मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि सितंबर के अंत तक बहुत बारिश होगी और ये औसत से काफी ज्यादा रहने वाली है।

Exit mobile version