News Room Post

UP: चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही पश्चिमी यूपी में शुरू हो गया दल बदल का खेल, मसूद भाइयों ने बदला पाला

Imran and Rahul

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। शनिवार को चुनाव आयोग ने मीडिया को संबोधित करते हुए पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि यूपी में 18वीं विधानसभा के लिए आम चुनाव सात चरण में होगा। वहीं कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए आयोग ने प्रदेश में रैलियों या रोड शो के आयोजन करने की इजाजत नहीं दी है। वहीं चुनाव से पहले सियासी पारा भी राज्य में लगातार बढ़ता जा रहा है। सभी सियासी दल के नेता एक दूसरे पर निशाना साधने का मौका नहीं छोड़ रहे है। साथ ही कई पार्टी के नेताओं का पाला बदलने का खेल भी जारी है। इसी बीच चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। दरअसल कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव इमरान मसूद ने सोमवार को घोषणा की कि वह समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल होने का ऐलान कर दिया। वहीं उनके भाई दो बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुके और नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन नोमान मसूद ने राष्ट्रीय लोकदल को छोड़कर बसपा में शामिल होने की घोषणा कर दी।

इमरान मसूद ने कहा, मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों में, हमें समान विचारधारा वाले लोगों के वोटों के बंटवारे को रोकने के लिए सपा का समर्थन करने और उत्तर प्रदेश को विकास और प्रगति के पथ पर लाने के लिए सुशासन प्रदान करने की आवश्यकता है। मसूद ने कहा कि हालांकि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा उत्तर प्रदेश में कड़ी मेहनत कर रही हैं, लेकिन पार्टी राज्य में कमजोर है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ने उन्हें सम्मान दिया है, लेकिन एक समान विचारधारा वाले युवाओं, महिलाओं और किसानों के वोटों के विभाजन को रोकने के लिए एक समान विचारधारा का समर्थन करने के लिए मिलकर काम करना समय की आवश्यकता है।

दरअसल, विधानसभा चुनाव के ऐलान के साथ नेताओं की दलीय निष्ठाएं बदलने लगी हैं। बता दें कि इमरान मसूद ने कांग्रेस को झटका देकर सपा में शामिल होने की खबरें कई दिन से चर्चा थी। सोमवार को खुद इमरान मसूद ने सपा में जाने की घोषणा कर दी। वहीं इमरान मसूद के ही जुड़वा भाई नोमान मसूद ने RLD को छोड़कर बसपा के हाथी की सवारी करने का ऐलान कर दिया। नोमान कुछ दिन पहले ही कांग्रेस छोड़कर आरएलडी में शामिल हुए थे।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 403 सीटों के लिए सात चरणों में मतदान होंगे। प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण, 14 फरवरी को दूसरे चरण, 20 फरवरी को तीसरे चरण, 23 फरवरी को चौथे चरण, 27 फरवरी को पांचवें चरण, तीन मार्च को छठे चरण और 07 मार्च को सातवें चरण का मतदान होगा। इसके बाद 10 मार्च को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

Exit mobile version