News Room Post

PM Modi France Visit Interview: फ्रेंच अखबार को दिए इंटरव्यू में PM मोदी ने भारत को बताया ग्लोबल साउथ के लिए ‘मजबूत कंधा’, जानिए और क्या बोले

Interview: इस यात्रा के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फ्रांसीसी अखबार लेस इकोस के साथ इंटरव्यू में कहीं गई बातों को लेकर चर्चा हो रही है। इंटरव्यू में पीएम मोदी ने भारत को ग्लोबल साउथ के लिए 'मजबूत कंधा' बताया है। चलिए अब जानते हैं इस इंटरव्यू में पीएम मोदी ने और क्या खास बातें कहीं...

Interview

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार से तीन दिवसीय विदेश यात्रा में है। अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी 2 दिन फ्रांस में रहेंगे। वहीं, यात्रा के आखिरी दिन वो अपने मित्र संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नह्यान से मुलाकात करेंगे। इस यात्रा के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फ्रांसीसी अखबार लेस इकोस के साथ इंटरव्यू में कहीं गई बातों को लेकर चर्चा हो रही है। इंटरव्यू में पीएम मोदी ने भारत को ग्लोबल साउथ के लिए ‘मजबूत कंधा’ बताया है। चलिए अब जानते हैं इस इंटरव्यू में पीएम मोदी ने और क्या खास बातें कहीं…

ग्लोबल साउथ के लिए भारत मजबूत कंधा- पीएम मोदी

फ्रांसीसी अखबार लेस इकोस के साथ इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा कि वैश्विक दक्षिण (ग्लोबल साउथ) के लिए इंडिया एक मजबूत कंधे की भूमिका अदा कर सकता है। ग्लोबल साउथ के देश जिन्हें अभी उंची छलांग लगाने की जरूरत हैं उनके लिए भारत एक मजबूत कंधे की तरह मदद कर सकता है। न सिर्फ ग्लोबल साउथ बल्कि ग्लोबल नॉर्थ के लिए भी भारत पुल की तरह काम कर सकता है। पीएम मोदी ने कहा कि इसी कारण इस पुल को मजबूत बनाना अहम है ताकि ये उत्तर और दक्षिण के बीच मजबूत संबंधों की शुरुआत हो।

भारत-फ्रांस संबंधों को लेकर कही ये बात

भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी के 25 साल पूरे होने को लेकर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हम (भारत और फ्रांस) अहम मोड़ पर हैं। पीएम मोदी ने कहा कि हम अगले 25 वर्षों के रोडमैप पर काम करने के लिए उत्सुक हैं जिससे की हमारे देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी बढ़ें। हमारे देशों के बीच संबंध उत्कृष्ट स्थिति में है जो कि हर स्थिति में लचीले रहें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांसीसी अखबार के साथ बातचीत में भारत-प्रशांत क्षेत्र में चुनौतियों के बारे में व्यक्त की। उन्होंने बताया कि भारत-प्रशांत क्षेत्र में हमारे दोनों देशों के हित व्यापक हैं और हमारा जुड़ाव गहरा है। उन्होंने इस क्षेत्र को “SAGAR” के शब्द में वर्णित किया है, जिसका अर्थ है कि क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और विकास होना चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि शांति इस भविष्य का महत्वपूर्ण हिस्सा है और भारत हमेशा मतभेदों के शांतिपूर्ण समाधान, अंतरराष्ट्रीय कानूनों का सम्मान और संप्रभुता के लिए प्रयासरत रहा है।

Exit mobile version