News Room Post

बंगाल में रैली के दौरान भी PM को रही उत्तराखंड की चिंता, आपदा के समय में की राज्य की तारीफ

modi bengal

नई दिल्ली। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब असम दौरे से सीधा पश्चिम बंगाल पहुंचे तो वहां भी उन्होंने उत्तराखंड में आई प्राकृतिक आपदा पर अपनी चिंता जाहिर की। पीएम मोदी ने मालदा में लोगों को संबोधित करने के दौरान पीएम मोदी ने बंगाल को लेकर कुछ बोलते उससे पहले उत्तराखंड पर अपनी चिंता जाहिर की। बता दें कि रविवार सुबह उत्तराखंड में ग्लेशियर के अचानक टूट जाने से तपोवन पावर प्रोजेक्ट का डैम टूट गया है, जिसमें मजदूरों के बह जाने की आशंका जताई जा रही है। वहीं राज्य प्रशासन की तरफ से हेल्प लाइन नंबर जारी करते हुए अपील में कहा गया कि, अगर आप प्रभावित क्षेत्र में फंसे हैं, आपको किसी तरह की मदद की जरूरत है तो कृपया आपदा परिचालन केंद्र के नम्बर 1070 या 9557444486 पर संपर्क करें। कृपया घटना के बारे में पुराने वीडियो से अफवाह न फैलाएं।

वहीं इसी हादसे को लेकर पीएम मोदी ने बंगाल में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, “आज हम मां गंगा के एक छोर पर हैं। लेकिन जो मां गंगा का उद्गम स्थल है, वो राज्य उत्तराखंड इस समय एक आपदा के सामना कर रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि, एक ग्लेशियर टूटने की वजह से वहां नदी का जल स्तर बढ़ गया। नुकसान की खबरें धीरे धीरे आ रही हैं। मैं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री, भारत सरकार के गृहमंत्री और NDRF के अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हूं।

उत्तराखंड को लेकर पीएम मोदी ने कहा-

उत्तराखंड के साहस और हिम्मत की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, उत्तराखंड में ऐसे परिवार मुश्किल से मिलते हैं जिनका कोई न कोई सदस्य फौज में न हो। यानि वहां के लोगों का हौसला, किसी भी आपदा को मात दे सकता है। वहां के लोग के लिए मैं प्रार्थना कर रहा हूं, बंगाल प्रार्थना कर रहा है, देश प्रार्थना कर रहा है।

वहीं इससे पहले पीएम मोदी और सीएम रावत के बीच हुई बातचीत को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय(PMO) ने जानकारी दी कि, ”असम दौरे के दौरान ही, पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में हालात की समीक्षा की। उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और अन्य शीर्ष अधिकारियों के साथ फोन पर बात की है। उन्होंने बचाव और राहत कार्य का जायजा लिया। अधिकारी प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहे हैं।”

Exit mobile version