News Room Post

Video: गुरुग्राम में बुर्का पहनी विदेशी महिला की दादागिरी, ड्राइवर को मारा चाकू, फिर पुलिस से की हाथापाई

नई दिल्ली। कर्नाटक उड्डपी कॉलेज में छात्राओं के हिजाब पहनने को लेकर शुरू हुए विवाद के बहाने बेशुमार परतों के खुलने का सिलसिला शुरू हो चुका है। हिजाब के पीछे छुपे उस किरदार से भी अब लोग वाकिफ हो रहे हैं जो कि अब तक नेप्थ्य में अपनी भूमिका अदा कर रहे थे, लेकिन हम और आप उससे अनजान थे। आज इस रिपोर्ट में हम आपको एक ऐसी ही सनसनी मचा देने वाली बुर्के के पीछे छुपे उस अदाकारी से रूबरू कराने जा रहे जो आपके न महज होश फाख्ता कर देगी, बल्कि आपके पैरों तले जमीं भी खिसका सकती है। हम आपको इस मसले के बारे में ज्यादा कुछ बताए उससे पहले आइए आपको दिखाते हैं, वो वीडियो जो कि अभी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।

तो देखिए ये वीडियो


तो देखा आपने ये वीडियो..अगर नहीं देखा तो एक बार  देख लीजिए…अगर आपको देखने के बाद भी कुछ समझ नहीं आया तो गुजारिश है कि आप एक बार और देख लीजिए। खैर, आपने उस वीडियो को देखने के बाद क्या देखा क्या समझा क्या परखा। आप हमें कमेंट कर बताना मच भूलिएगा। लेकिन इस वीडियो के वायरल होने के बाद शुचिता के सहारे हिजाब विवाद को तूल देने वाले लोगों पर सवाल उठा रहे हैं। जैसा कि आपने इस वीडियो में देखा है कि कैसे हिजाब पहनी औरत महिला पुलिसकर्मी से उलझती हुई नजर आ रही है। उसकी मजाल देखिए वो  कानून की पहरेदारी कर रही महिला पुलिसकर्मी के साथ हाथापाई करने पर ही आमादा हो जाती है। कथित तौर पर इस महिला ने गुरुग्राम में एक ड्राइवर को चाकू मारा है, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इसे गिरफ्तार करने की कोशिश की तो ये पुलिसकर्मी से ही उलझ पड़ी।

यह एक विदेशी महिला है। जब यह महिला पुलिसकर्मी से हाथापाई कर रही थी, तो वहां मौजूदा लोगों ने इस पूरे वाकये को वीडियो में कैद कर लिया, जो कि अभी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यह पूरा वाकया गुरुग्राम का बताया जा रहा है। लोग इस पर अलग-अलग इस पूरे वाकये को लेकर अपना रोष व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। अब आपका इस पूरे माजरे पर क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना मत भूलिएगा।

Exit mobile version